• होम
  • तस्वीरें
  • बदलने वाला है मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन का चेहरा, तस्वीरों में देखिए मॉडर्न लुक की झलक

बदलने वाला है मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन का चेहरा, तस्वीरों में देखिए मॉडर्न लुक की झलक

देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर मुंबई (Mumbai) के लिए अच्छी खबर है. यहां का अंधेरी रेलवे स्टेशन (Andheri Railway Station) का लुक बिल्कुल बदलने वाला है. आने वाले दिनों में आपको यह स्टेशन बेहद मॉडर्न लुक में दिखेगा. सरकार इस स्टेशन को नया लुक देने जा रही है. यह स्टेशन कैसा दिखेगा इसकी तस्वीरें भी जारी की गई हैं. आइए नए स्टेशन की भव्य तस्वीरें यहां देखते हैं. 
Updated on: June 28, 2021, 12.25 PM IST
1/5

218 करोड़ रुपये है प्रोजेक्ट के पहले फेज की लागत

पहले फेज में रीडेवलपमेंट के लिए प्रोजेक्ट की लागत 218 करोड़ रुपये तय की गई है. इसका मकसद पैसेंजर्स को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देना है.

2/5

21843 वर्ग मीटर का एरिया होगा डेवलप

यह रीडेवलपमेंट 21843 वर्ग मीटर के एरिया में चल रहा है. इसके लिए अपनाया गया मॉडल डीबीएफओटी (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर) है.

3/5

स्टेशन 100% दिव्यांग फ्रेंडली होगा

मॉडर्न अंधेरी रेलवे स्टेशन 100% दिव्यांग फ्रेंडली होगा और ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट पर डेवलप किया जाएगा. स्टेशन में लेटेस्ट सीसीटीवी और दूसरे जरूरी सिस्टम लगाए जाएंगे. 

4/5

हर रोज करीब 4.2 लाख पैसेंजर्स अंधेरी स्टेशन से जुड़ते हैं

अंधेरी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए एक प्रमुख स्टेशन है और हर रोज करीब 4.2 लाख पैसेंजर्स को अपनी सेवाएं देता है. मुंबई के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक इस स्टेशन से सफर का बेहद शानदार एक्सपीरियंस आने वाले दिनों में मिलने वाला है.

5/5

भविष्य में ये स्टेशन भी संवरेंगे

मुंबई में अंधेरी स्टेशन के अलावा आगे आने वाले समय में दादर, कल्याण, ठाकुरली, बांद्रा, सीएसएमटी, ठाणे और बोरिवली स्टेशनों का भी रीडेवलपमेंट करेंगे. इन प्रोजेक्ट में काम अलग-अलग फेज में किया जाएगा.