• होम
  • तस्वीरें
  • मोदी सरकार बनते ही रेलवे से जुड़े ये 5 काम बदल देंगे भारत की तस्वीर, चुनाव से पहले कैबिनेट में तय हुआ रोडमैप

मोदी सरकार बनते ही रेलवे से जुड़े ये 5 काम बदल देंगे भारत की तस्वीर, चुनाव से पहले कैबिनेट में तय हुआ रोडमैप

Modi 3.0 Roadmap: अगर एक बार फिर से मोदी सरकार सत्ता में वापस आती है, तो इंफ्रा से लेकर रेलवे तक में कई सारे बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसे लेकर कैबिनेट ने नई सरकार के अगले 100 दिन के रोडमैप को लेकर एक बैठक भी की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि Modi 3.0 में रेलवे को लेकर क्या बड़े बदलाव हो सकते हैं. 
Updated on: April 10, 2024, 04.34 PM IST
1/5

रेलवे का सुपर ऐप

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) पैसेंजर्स की सुविधा के लिए बहुत जल्द अपना सुपर ऐप लेकर आने वाली है. अभी पैसेंजर्स को अलग-अलग काम के लिए रेलवे के विभिन्न ऐप का इस्तेमाल करना होता है. जैसे कि टिकट बुक करने के लिए आपके पास IRCTC का ऐप, रेलवे से जुड़ी सभी जानकारी के लिए रेल मदद ऐप जैसे कई सारे ऐप हैं. अभी मंत्रालय एक सुपर ऐप लेकर आने की तैयारी में है, जिसमें एक ही जगह पर रेलवे से जुड़े सारे काम हो जाएंगे.  

2/5

बुलेट ट्रेन

मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक बुलेट ट्रेन की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है. अगर मोदी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो अपने तीसरे कार्यकाल में उनकी पूरी कोशिश होगी कि देश में बुलेट ट्रेन जल्द से जल्द रफ्तार भर सकती है.   

3/5

तत्काल रिफंड सर्विस

रेलवे बहुत जल्द पैसेंजर्स को एक बड़ी राहत दे सकती है. अभी वर्तमान में अगर IRCTC से टिकट बुक करते समय आपका पैसा अटक जाता है, तो ये रिफंड मिलने में 3-5 दिन का समय लग सकता है. रेलवे एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रही है, जिससे कि लोगों को कुछ घंटे में ही रिफंड मिल जाया करेगा.   

4/5

चिनाब ब्रिज - पम्बन ब्रिज

रेलवे में इंजिनियरिंग मार्वल माने जाने वाले चिनाब ब्रिज को भी बहुत खोला जा सकता है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने से जम्मू से कश्मीर तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसी के साथ भारत का पहला वर्टिकल-लिफ्ट पुल पंबन ब्रिज भी बहुत जल्द चालू हो सकता है, जो रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ता है.  

5/5

स्लीपर वंदे भारत

वंदे भारत (Vande Bharat) की सफलता के बाद रेलवे का पूरा फोकस अमृत भारत और स्लीपर वंदे भारत जैसी ट्रेनों के विस्तार पर है. रेलवे बहुत जल्द वंदे भारत के स्लीपर वर्जन को लाने की तैयारी में है.