• होम
  • तस्वीरें
  • 'महाराजा एक्सप्रेस' की अगली सवारी 2022 में होगी शुरू, सबसे कम किराया रु. 2.93 लाख , जानें सारी डीटेल्स

'महाराजा एक्सप्रेस' की अगली सवारी 2022 में होगी शुरू, सबसे कम किराया रु. 2.93 लाख , जानें सारी डीटेल्स

ये ट्रेन अलग अलग 4 तरह के टूर पैकेज ऑफर करती है
Updated on: September 05, 2021, 01.06 AM IST
1/4

मिनिमम किराया 2.93 लाख रुपए

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ट्रेन की शुरुआती टिकट की कीमत क्या है? हम बताते हैं महाराजा एक्सप्रेस के ताजा रेट चार्ज के मुताबिक सबसे कम किराया 'ट्रेजर ऑफ इंडिया' टूर पैकेज के तहत 2.93 लाख रुपए सबसे कम पैकेज है. जबकि इसका सबसे महंगा पैकेज 'दी इंडियन स्प्लेंडर' टूर पैक का जिसका किराया 18.06 लाख रुपए तक जाता है.  (All Photos & information from - Maharaja Express official website)

2/4

ये टूप पैक होते हैं ऑफर

इंडियन रेलवे इस रॉयल लग्जरी ट्रेन को अलग अलग टूर पैकेज में चलाता है. जिसमें दी इंडियन स्प्लेंडर(दिल्ली-आगरा-रणथंबोर-जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-उदयपुर-मुंबई), दी हैरिटेज ऑफ इंडिया (मुंबई-उदयपुर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर-रणथंबोर-फतेहपुर सीकरी- आगरा - दिल्ली) , दी इंडियन पैनारोमा(दिल्ली-जयपुर-रणथंबोर-फतेहपुर सीकरी-आगरा-ओरछा और खजुराहो-वाराणसी-दिल्ली), ट्रेजर्स ऑफ इंडिया (दिल्ली-आगरा-रणथंबोर-जयपुर-दिल्ली) जैसे टूर पैक अलग अलग दिन और स्थलों को कवर करते हैं. इसमें ट्रेजर ऑफ इंडिया के 3 रात/4 दिन के टूर पैक को छोड़ बाकी तीनों पैकेज 7 रात/8 दिन की होते हैं.  

3/4

ये लग्जरी सेवाएं दी जाती हैं

महाराजा एक्सप्रेस IRCTC की खास और देश की सबसे नई लग्जरी ट्रेन है. 23 कैरिज लंबी ट्रेन में चार अलग-अलग प्रकार के आवास हैं. डीलक्स केबिन, जूनियर सुइट केबिन, सूट और प्रेसिडेंशियल सुइट. सभी केबिन अटैच बाथरूम के साथ आते हैं. गाड़ियों का नाम अर्ध कीमती और कीमती रत्नों के नाम पर रखा गया है और प्रत्येक केबिन के अंदरूनी हिस्से को सुस्वादु रूप से योजनाबद्ध किया गया है. ट्रेन में दो रेस्तरां हैं जिनमें प्रत्येक में 42 लोगों के बैठने की क्षमता है. रेस्तरां में से एक को रंग महल कहा जाता है जिसका शाब्दिक अर्थ है 'रंगों का महल'. अन्य रेस्तरां को मयूर महल कहा जाता है जो भारत के राष्ट्रीय पक्षी, मयूर के बाद थीम पर आधारित है.  

4/4

राजा क्लब और सफारी बार हाउस

ट्रेन में रेस्टोरेंट के अलावा 02 बार कम लाउंज भी हैं. राजा क्लब और सफारी बार हाउस पोर्स और अन्य अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का मिश्रण पेश करता है. हाउस पॉर्स पैकेज में शामिल हैं और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय वाइन और स्प्रिट सर्व किए जाते हैं. ट्रेन में एक पूरा किचन ऑनबोर्ड है जो अंतरराष्ट्रीय और भारतीय व्यंजनों का मिश्रण परोसता है. मेनू प्रतिदिन बदलते हैं और मेहमान यात्रा शुरू होने से पहले विशेष आहार अनुरोध कर सकते हैं.