• होम
  • तस्वीरें
  • कुंभ मेला 2021: रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, बुक करें अपना कन्फर्म टिकट

कुंभ मेला 2021: रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, बुक करें अपना कन्फर्म टिकट

आप हरिद्वार कुंभ मेला 2021 (Haridwar Kumbh Mela 2021) में स्नान करने जाना चाहते हैं पर सोच रहे हैं कि कोराना (Corana period) के इस दौर में आप कैसे सुरक्षित सफर करके हरिद्वार पहुंच पाएंगे, तो आपके लिए अच्छी खबर है.
Updated on: January 08, 2021, 06.21 PM IST
1/5

हावड़ा से देहरादून के लिए स्पेशल ट्रेन

 भारतीय रेलवे ने कुम्भ मेला-2021 को ध्यान में रखते हुए हावड़ा से देहरादून और हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ट्रेन नंबर 02369/02370 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में 5 दिन चलाई जाएगी. 02369 हावड़ा-देहरादून  सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Howrah-Dehradun Super Fast Express) 13.01.2021 से 29.04.2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे चलकर करके अगले दिन शाम 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14.01.2021 से 30.04.2021 तक हर बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात 10.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी.    

2/5

ये होंगे स्टॉपेज

रास्ते में ये स्पेशल ट्रेन आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.    

3/5

देहरादून के लिए एक और ट्रेन

ट्रेन नंबर 02327/02328 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 02327 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12.01.2021 से 30.04.2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे चलगर करके अगले दिन शाम 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी. वापसी में ये ट्रेन 02328 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 13.01.2021 से 01.05.2021 तक हर बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात 10.10 बजे चलगर करके अगले दिन सुबह 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों ओर से रुकेगी.    

4/5

केंद्र और राज्य सरकारों ने की तैयारी

हरिद्वार कुंभ मेला 2021 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार काफी समय में तैयारी कर रहे हैं. इस मेले तक श्रद्धालुओं (pilgrims) को सुरक्षित पहुंचाने और उन्हें वापस उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. इस काम के लिए रेलवे को 661 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट (huge budget) भी मिला हुआ है. इस बजट से रेलवे अलग अलग रेलवे स्टेशनों और मेले के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह के इंतजाम करने में लगा हुआ है.

5/5

कुंभ में इन तारीखों पर होगा स्नान  

मकर संक्रांति 14 जनवरी 2021 मौनी अमावस्या   11 फरवरी 2021 बसंत पंचमी   16 फरवरी 2021 माघ पूर्णिमा 27 फरवरी 2021 महा शिवरात्रि (शाही स्नान) 11 मार्च 2021 सोमवती अमावस्या (शाही स्नान) 12 अप्रैल 2021 बैसाखी (शाही स्नान) 14 अप्रैल 2021 राम नवमी (स्नान) 21 अप्रैल 2021 चैत्र पूर्णिमा (शाही स्नान) 27 अप्रैल 2021