• होम
  • तस्वीरें
  • कालका-शिमला टॉय ट्रेन का बदल गया लुक, तस्वीरों में देखें- पहले से कितनी खास है ये गाड़ी, मिलेंगी हाई-टेक ये सुविधाएं

कालका-शिमला टॉय ट्रेन का बदल गया लुक, तस्वीरों में देखें- पहले से कितनी खास है ये गाड़ी, मिलेंगी हाई-टेक ये सुविधाएं

Kalka-Shimla UNESCO heritage Railway line: भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है. इसके कुछ रास्ते तो इतने खुबसूरत हैं, जो अपने आगे अच्छे-अच्छे हिल स्टेशनों को पीछे छोड़ दें.
Written By: zeebiz
Updated on: May 30, 2023, 06.28 PM IST
1/5

क्यों खास है कालका शिमला टॉय ट्रेन

रेल मंत्रालय ने कालका शिमला स्पेशल ट्रेन की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि अपने पैसेंजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए आरसीएफ कपूरथला द्वारा डिजाइन की गई कालका-शिमला यूनेस्को हेरिटेज रेलवे लाइन के लिए आने वाले कोचों की एक झलक प्राप्त करें. इसमें आपके बैठने के लिए शानदार सीटें होंगी, खुबसूरत कांच की खिड़कियां और भी कई सारी खूबी है.  

2/5

देखें खूबसूरत तस्वीरें

नॉर्दर्न रेलवे ने कहा कि वर्ल्ड हेरिटेज कालका-शिमला टॉय ट्रेन में आपका सफर होगा अब पहले से ज़्यादा आरामदायक व खूबसूरत! देखें! इस वैश्विक धरोहर रेल मार्ग के लिए नव निर्मित आधुनिक नैरो-गेज यात्री डिब्बों की एक झलक.  

3/5

कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन शेड्यूल

कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन (टॉय ट्रेन) कालका से होकर शिमला के बीच सफर करती है. Himalayan Queen Special Fare Special (04515) कालका-शिमला (Up) कालका से दोपहर 12:10 बजे रवाना होती है, जो शाम 5:20 बजे शिमला पहुंचती है.   

4/5

शिमला-कालका स्पेशल ट्रेन शेड्यूल

वहीं वापसी में ये ट्रेन (04516) शिमला-कालका ट्रेन (Down) शिमला से सुबह 10:40 बजे रवाना होगी, जोकि शाम 4.10 बजे कालका पहुंचती है. ये दोनों ही ट्रेनें डेली ट्रेनें हैं, जो हफ्ते में सातों दिन चलती है.   

5/5

वर्ल्ड हेरिटेज है कालका-शिमला

कालका - शिमला रेल लाइन को आज भी इतने बेहतर तरीके से सहेजकर रखा गया है जैसे कि यह अपने निर्माण के समय रही थी. इसके इंजीनियरिंग कौशल के साथ-साथ इस लाइन के रेलवे स्टेशन, सिग्नल प्रणाली और इसका पुराना उपनिवेशवादी स्वरुप अब भी बना हुआ है. 8 जुलाई, 2008 को यूनेस्को ने भारत की इस कालका-शिमला पर्वतीय रेलवे को विश्व धरोहर का दर्ज़ा प्रदान किया. शिमला की ठंडी जलवायु और खूबसूरत वादियाँ इससे सटे उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के पर्यटकों को हर मौसम में अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. उत्तर रेलवे इस रेलमार्ग पर अनेक रेल सेवाओं का संचालन करती है. इनमे रेल मोटर कार, शिवालिक पैलेस , शिवालिक क्वीन और शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस रेल सेवाएं शामिल है. लोकप्रिय रेल सेवाओं में "झरोखा" और नव निर्मित "विस्टाडोम कोच" लगाए गए हैं. इस रेल सेक्शन के सभी स्टेशनों पर निःशुल्क वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है.