• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC की वेबसाइट में होंगे बड़े बदलाव, AI तकनीक से आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट

IRCTC की वेबसाइट में होंगे बड़े बदलाव, AI तकनीक से आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट

भारतीय रेलवे IRCTC की ऑनलाइन टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है. वेबसाइट में किए जाने वाले बदलावों से यात्रियों के लिए ऑनलाइन कन्फर्म टिकट लेना आसान हो जाएगा. इसके लिए रेलवे आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल वेबसाइट में करेगा.
Updated on: July 26, 2020, 08.30 AM IST
1/5

IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट कई नए बदलाओं के साथ अगस्त में सामने आएगी

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव के मुताबिक IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट नए रंगरूप के साथ अगस्त में लोगों के सामने आएगी. इस नई वेबसाइट में पहले की तुलना में ज्यादा सुविधाएं होंगी. इस वेबसाइट के जरिए आसनी से और जल्द ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकेगा.    

2/5

नई वेबसाइट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का होगा इस्तेमाल

नई वेबसाइट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक के जरिए यात्रियों को आसानी से पता लग जाएगा कि वेटिंग टिकट लेने पर टिकट कन्फर्म होने की कितनी संभावना है.  

3/5

अन्य विकल्पों की भी मिलेगी जानकारी

यात्री जिस ट्रेन में टिकट लेना चाह रहा है कि उसके अलावा उस तारीख में किसी और ट्रेन में कन्फर्म टिकट होने पर भी इसकी भी जानकारी यात्रियों को आसानी से मिल जाएगी.  

4/5

बुकिंग के समय ही पता लग जाएगा कि टिकट कन्फर्म होने की कितनी है संभावना

टिकट बुक करते समय यात्री को टेन में सीट मिलने की संभावना के साथ ही किराया भी बताया जाएगा. किस ट्रेन में वेटिंग कन्फर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा है ये भी पता लग जाएगा. नई वेबसाइट में यात्रियों की सुविधा के लिए कई फिल्टर भी दिए गए हैं.      

5/5

टिकट बुक करने पर मिलेगा क्यूआर कोड

नए पोर्टल के जरिए टिकट लेते समय यात्रियों के टिकट के मैसेज के साथ क्यूआर कोड का मैसेज भी आ जाएगा जिसके जरिए यात्री के स्टेशन जाने पर कॉन्टेक्ट लेस टिकट चेकिंग की जा सकेगी.