• होम
  • तस्वीरें
  • दिल्ली से शुरू हुई 'रामायण यात्रा' के लिए पहली ट्रेन, टिकट की कीमत से लेकर जानें हर जरूरी डीटेल्स

दिल्ली से शुरू हुई 'रामायण यात्रा' के लिए पहली ट्रेन, टिकट की कीमत से लेकर जानें हर जरूरी डीटेल्स

दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रविवार को ‘रामायण सर्किट’ (Ramayana Train Circuit) के तहत पहली ट्रेन को चलाया गया. यह ट्रेन 17 दिनों की यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थान जाएगी.न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस ट्रेन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है जो दिखने में बेहद सुंदर और आकर्षक नजर आ रहे हैं. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Updated on: November 07, 2021, 04.30 PM IST
1/4

सुविधाओं का रखा गया है विशेष ध्यान

 यह डीलक्स एसी ट्रेन 1st AC और 2nd AC जैसे दो प्रकार के एकोमोडेशन प्रदान करती है. इस ट्रेन में सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. इस ट्रेन की गिनती भारत के आरामदायक ट्रेनों में की जाती है लिहाजा इसमें सुरक्षा के लिहाज से कई चीजों को लगाया गया है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

2/4

सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध

इस ट्रेन में मौजूद सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा गार्ड भी लोगों की सुरक्षा के लिए यहां हमेशा मौजूद रहेंगे. ट्रेन में आधुनिक रसोईघर और डिब्बों में शावर कक्ष भी लगाया गया है जो ट्रेन को बेहद खास बनाने का काम करता है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

3/4

चार अन्य रेलगाड़ियां भी होंगी रवाना

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बयान में बताया कि इस तरह की एक यात्रा सात नवंबर से शुरू हो रही है. उसके बाद चार अन्य रेलगाड़ियां भी रवाना होंगी.(फोटो सोर्स- ट्विटर)

4/4

जानें किराया और रूट

रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम, कांचीपुरन को कवर करेगा और श्री गंगानगर लौटेगी. ऐसे में इसमें सफर करने वाले इन सभी जगहों पर घूम सकेंगे. किराया की बात करें तो एसी क्लास पैकेज का किराया 82, 950 रुपए प्रति व्यक्ति से शुरू है और इसमें कई अन्य तरह के पैकेज भी मौजूद है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)