• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC से ऑनलाइन बुकिंग शुरू, कहीं भी सफर के लिए अभी बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट

IRCTC से ऑनलाइन बुकिंग शुरू, कहीं भी सफर के लिए अभी बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट

अगर आप भी कहीं जाने के लिए टिकट बुकिंग कराना चाहते है तो अब आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से आसानी से करा सकते हैं. 
Updated on: April 02, 2020, 01.57 PM IST
1/5

ऑनलाइन करा सकते हैं टिकट बुकिंग 

देशभर में फैले कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार ने सभी ट्रेनों को 21 दिनों के लिए रद्द कर दिया था. रेलवे (Indian railway) ने 14 अप्रैल तक सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था, लेकिन अब आप 15 अप्रैल के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं. आप ये बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से करा सकते हैं. 

2/5

अभी से शुरू हो गई वेटिंग

बता दें इस समय टिकट बुकिंग कराने वालों की लंबी लिस्ट है. टिकट बुकिंग की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हई गोवा, प्रतापगढ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में 15 अप्रैल से वेटिंग लिस्ट बढ़ने लगी. हालांकि अभी भी कई ट्रेनों की सीट खाली दिखाई पड़ रही है.

3/5

सरकार का लॉकडाउन बढ़ाने का प्लान नहीं

हाल ही में केंद्र सरकार के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने भी बताया कि सरकार का लॉकडाउन बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना है. इसलिए सरकार ने रेलवे टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है. रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी. इसको देखकर साफ पता लगता है कि लॉकडाउन को बढ़ाने का सरकार का कोई प्लान नहीं है.

4/5

पीआरओ ने दी जानकारी

भोपाल सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि हम सभी लोग सरकार के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं. इसके साथ ही ट्रेन और टिकट बुकिंग का आपस में कोई भी संबध नहीं है. ट्रेनों को चलाने का फैसला रेलवे बोर्ड का है. अगर देश में स्थिति सुधरती है तो विभाग की ओर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है.   

5/5

सरकार के आदेश के अनुसार होगा संचालन

पीएम मोदी के संबोधन के बाद देशभर में मेट्रो, रेलवे और बसों के संचालन को बंद कर दिया था. यह सभी सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी. सरकार का अगला आदेश मिलने का बाद ही रेलवे की ओर से इन सभी वाहनों का संचालन शुरू किया जाएगा. बता दें पहले 22 मार्च तक ही सभी रेलगाड़ियां रद्द की थी. उसके बाद 14 अप्रैल तक रद्द करने की अवधि बढ़ा दी. इसके बाद सभी सवारी गाड़ियां बंद हो गई, केवल मालगाड़ियां ही पटरियों पर दौड़ रही है.