• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC के साथ करें दक्षिण भारत का दर्शन, कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम तक मिलेगा घूमने का मौका

IRCTC के साथ करें दक्षिण भारत का दर्शन, कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम तक मिलेगा घूमने का मौका

IRCTC के साउथ इंडिया टूर में आपको साउथ इंडिया घूमने का मौका मिलेगा. इसमें सैलानी कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम और त्रिवेंद्रम आदि जगहों पर जा सकेंगे. इसके लिए पर्यटक मुंबई से अपना सफर शुरू करेंगे.
Updated on: November 24, 2021, 10.58 PM IST
1/5

क्या है पैकेज

IRCTC के साउथ इंडिया टूर में आपको साउथ इंडिया घूमने का मौका मिलेगा. इसमें सैलानी कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम और त्रिवेंद्रम आदि जगहों पर जा सकेंगे. इसके लिए पर्यटक मुंबई से अपना सफर शुरू करेंगे.

2/5

किन जगहों की होगी सैर

IRCTC के साउथ इंडिया टूर में सैलानियों को रामनाथ स्वामी मंदिर, अब्दुल कलाम मेमोरियल, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, पद्मनाभस्वामी मंदिर, कोवलम बीच आदि घूमने का मौका मिलेगा. 

3/5

पैकेज में क्या है शामिल

IRCTC के साउथ इंडिया टूर में सैलानियों को 3 स्टार होटल में स्टे, ब्रेकफास्ट और डीनर, एसी कोच में साइटसीन आदि देखने को मिलेगा. 

4/5

कैसे कराएं बुकिंग

IRCTC के 5 रात और 6 दिन वाले साउथ इंडिया टूर के लिए सैलानी IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए सैलानियों को 33 हजार रुपये देने होंगे. 

5/5

कैंसिलेशन पॉलिसी

IRCTC के साउथ इंडिया टूर की बुकिंग यदि आप 21 दिन पहले कैंसिल कराते हैं, तो 30 फीसदी तक चार्ज देना होगा. यदि आप 21 से 15 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो 55 फीसदी चार्ज और 14 से 8 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर 80 फीसदी चार्ज देना होगा. अगर सैलानी 7 दिन के भीतर बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिटर्न नहीं मिलेगा.