• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC लेकर आया रामभक्तों के लिए खास पैकेज, 17 दिनों तक भगवान श्रीराम से जुड़े इन जगहों के होंगे दर्शन

IRCTC लेकर आया रामभक्तों के लिए खास पैकेज, 17 दिनों तक भगवान श्रीराम से जुड़े इन जगहों के होंगे दर्शन

IRCTC Sri Ramayana Yatra: IRCTC का 'श्री रामायण यात्रा' इंडियन रेलवे का 17 दिन का पैकेज है, जो रेलवे के देखो अपना देश डीलक्स एसी ट्रेन द्वारा संचालित होता है. इसमें आप रामायण सर्किट पर मौजूद सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पाएंगे. इस पैकेज के लिए यात्रियों को 16,065 रुपये देने होंगे.
Updated on: November 02, 2021, 09.23 PM IST
1/5

क्या है पैकेज

IRCTC का 'श्री रामायण यात्रा' इंडियन रेलवे का 17 दिन का पैकेज है, जो रेलवे के देखो अपना देश डीलक्स एसी ट्रेन द्वारा संचालित होता है. इसमें आप रामायण सर्किट पर मौजूद सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कर पाएंगे. इस पैकेज के लिए यात्रियों को 16,065 रुपये देने होंगे.

2/5

किन स्थलों के कर पाएंगे दर्शन

IRCTC के 17 दिन के इस पैकेज में आप अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, कांचीपुरम और रामेश्वरम आदि जगहों के भ्रमण कर पाएंगे. सफर की शुरुआत श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से होगी और वहीं आकर खत्म होगी. 

3/5

पैकेज में क्या होगा शामिल

IRCTC के 'श्री रामायण यात्रा' पैकेज में आपको ट्रेन के स्लीपर और थर्ड एसी में सफर करने को मिलेगा. इसमें आपको नॉन एसी और बजट कैटेगरी का स्टे मिलेगा. सफर के दौरान आपको ट्रेन में केवल वेज ब्रेकफास्ट, लंच और डीनर सर्व किया जाएगा, जिसके लिए आपके भुगतान नहीं करना होगा. इसके अलावा सफर में नहीं होने पर अच्छे होटल में आपके खाने का इंतजाम होगा. 

4/5

कैसे कराएं बुकिंग

IRCTC के Sri Ramayan Yatra पैकेज के लिए लोगों का सफर श्रीगंगानगर से शुरू होगा. इसके अलावा आप अबोहर, मलोट, भटिंडा, बरनाला, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, आगरा किला, इटावा और कानपुर से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं. सैलानियों को इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा. 

5/5

कैंसिलेशन पॉलिसी

श्रीरामायण यात्रा की इस ट्रैवल पैकेज में बुकिंग के 15 दिन पहले कैंसिल कराने पर आपको प्रति पैसेंजर 250 रुपये का चार्ज देना होगा. इसके अलावा 8 से 14 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 25 फीसदी, 4 से 7 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराने पर 50 फीसदी तक चार्ज देना होगा. अगर आप ट्वैवल 4 दिन के भीतर बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.