• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC ने अपने इन टूर पैकेजों के लिए विदेशियों को लुभाने की बनाई योजना, बनाई ये रणनीति

IRCTC ने अपने इन टूर पैकेजों के लिए विदेशियों को लुभाने की बनाई योजना, बनाई ये रणनीति

रेलवे का उपक्रम IRCTC ने अपनी लग्जीरियस ट्रेन MaharajasExpress और बौद्ध स्थलों का दर्शन कराने वाली विशेष ट्रेन BuddhistCircuitTouristTrain के प्रति विदेशी यात्रियों को लुभाने के लिए खास योजना तैयार की है. इसी योजना के तहत IRCTC की ओर से चीन के बीजिंग शहर में एक रोडशो का आयोजन किया गया.
Updated on: June 18, 2019, 05.19 PM IST
1/4

IRCTC अपने टूर पैकेज के प्रमोशन के लिए BeijingInternationalTourismExpo2019 में भागीदारी कर रहा है.

दरअसल IRCTC अपनी इन ट्रेनों के प्रमोशन के लिए BeijingInternationalTourismExpo2019 में भागीदारी कर रहा है. यहां चीन के लोगों को इन ट्रेनों की खूबियों व बेहद अरामदायक यात्रा के बारे में बताया जा रहा है.

2/4

BeijingInternationalTourismExpo2019 में IRCTC ने स्टॉल लगाया है

BeijingInternationalTourismExpo2019 में 4T07 नम्बर के इंडिया पॉवेलियन बूथ में रेलवे के उपक्रम IRCTC की ओर से अपना स्टॉल लगाया गया है. यहां लोगों को IRCTC के विशेष टूर पैकेजों के बारे में बताया जा रहा है.

3/4

IRCTC चीन में विभिन्न एजेंटों व टूर ऑप्रेटर्स से भी समझौते करने का प्रयास कर रही है

IRCTC चीन में विभिन्न एजेंटों व टूर ऑप्रेटर्स से भी समझौते करने का प्रयास कर रही है ताकि उसे अपने टूर पैकेजों के लिए बड़ी संख्या में यात्री उपलब्ध हो सकें.  

4/4

IRCTC को बौद्ध स्थलों को अपनी BuddhistCircuitTouristTrain के लिए काफी यात्री मिलने की उम्मीद है.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार BeijingInternationalTourismExpo2019 के जरिए IRCTC को बौद्ध स्थलों को घुमाने वाली BuddhistCircuitTouristTrain के लिए काफी यात्री मिलने की उम्मीद है.