• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC राजस्थान घुमाने के लिए चलाएगा डीलक्स ट्रेन, जानिए क्या है शिड्यूल

IRCTC राजस्थान घुमाने के लिए चलाएगा डीलक्स ट्रेन, जानिए क्या है शिड्यूल

अगर आप कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited (IRCTC) राजस्थान घूमने जाने के लिए बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है.
Updated on: October 22, 2020, 09.15 AM IST
1/5

IRCTC ने राजस्थान घूमने के लिए डीलक्स ट्रेन चलाने का किया ऐलान

IRCTC Padharo Rajasthan डीलक्स ट्रेन के तहत 4 रात और 5 दिन का टूर पैकेज दे रहा है. ये डीलक्स ट्रेन 18th November 2020 को दिल्ली से जोधपुर और जैसलमेर के लिए रवाना होगी. इस लग्जरी ट्रेन में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसमें एक डाइनिंग रेस्टोरेंट होगा जिसमें सभी यात्री बैठ कर खाना खा सकेंगे. ट्रेन में मॉडन किचन बनाया गया है. डिब्बो में शॉवर क्यूबिकल बनाए गए हैं. वॉशरूम में सेंसर बेस फंग्शन दिए गए हैं. ट्रेन में पैरों की मसाज के लिए भी इंतजाम हैं.  

2/5

इन जगहों पर घुमाने ले जाया जाएगा

ये ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड ट्रेन है. इस ट्रेन में First AC और 2nd AC के डिब्बे लगाए जाएंगे. सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में CCTV कैमरे लगाए गए हैं. IRCTC ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाए हैं. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को थार का रेगिस्तान, गादसर झील, जैसलमेर किला, जैन मंदिर, शाही हवेलियां, वॉर म्यूजियम, जैसलमेर और मेहरानगढ़ किले, जसवंत थाड़ा, उम्मेद भवन महल संग्रहालय, माँ चामुंडा मंदिर, मॉडर्न गार्डर और जोधपुर घुमाया जाएगा.  

3/5

इस ट्रेन में ये होगा किराया

भारत सरकार के देखो अपना देश अभियान के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने इस ट्रेन को चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री का किराया 2 एसी क्लास के लिए एक यात्री के लिए प्रति व्यक्ति 27440 और दो यात्री होने पर प्रति व्यक्ति 23,350 रुपये रखा गया है. तीन लोग हों तो किराया प्रति व्यक्ति 22830 रुपये होगा. अगर आपके साथ कोई बच्चा है और उसके लिए सीट लेते हैं तो किराया 21110 रुपये होगा. बिना सीट के किराया 18390 रुपये होगा.फस्ट एसी के लिए एक व्यक्ति का किराया 32800 रुपये होगा. दो लोगों के लिए किराया 28720 रुपये और तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 28190 रुपये होगा. बच्चों के लिए सीट के साथ 26480 रुपये और बिना सीट के 23750 रुपये होगा. इस ट्रेन में घूमने के लिए सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा भी मिलेगी. 

4/5

हेल्थ प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इस ट्रेन में कुल 120 यात्रियों की ही बुकिंग की जाएगी. जबिक इस ट्रेन की क्षमता 156 यात्रियों की है. यात्रियों को आईआरसीटीसी की ओर से सेफ्टी किट भी दी जाएगी. सफर के दौरान यात्रियों का रेगुलर चेकअप भी किया जाएगा.  

5/5

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी बुकिंग

अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर मिल जाएगी. IRCTC ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग का ऐलन किया है. आप टिकटों की बुकिंग IRCTC Tourism portal के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं. इस ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8287930297 और 8287930299 नम्बरों पर फोन कर सकते हैं.