• होम
  • तस्वीरें
  • वर्ल्ड क्लास लाउंज की नई दिल्ली स्टेशन पर हुई शुरुआत, IRCTC देगा ढेरों सुविधाएं, जानें कितना देना होगा चार्ज

वर्ल्ड क्लास लाउंज की नई दिल्ली स्टेशन पर हुई शुरुआत, IRCTC देगा ढेरों सुविधाएं, जानें कितना देना होगा चार्ज

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर एक शानदार वर्ल्ड क्लास एग्जिक्यूटिव लाउंज (World Class Executive Lounge) की शुरुआत की है. यहां आप अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. यहां आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से आपको तमाम सुविधाएं मिलेंगी. यानी अगर आप अगली बार नई दिल्ली से ट्रेन पकड़ने वाले हैं लेकिन ट्रेन में देरी है या कहीं से आप नई दिल्ली स्टेशन उतरने वाले हैं और अगली ट्रेन में देरी है तो आप चाहें तो प्लेटफॉर्म पर ही मौजूद इस शानदार लाउंज में इंतजार कर सकते हैं.
Updated on: September 17, 2021, 04.36 PM IST
1/5

नई दिल्ली स्टेशन पर किधर है ये लाउंज

नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर  ITB office के पास यह वर्ल्ड क्लास लाउंज है. यानी आपके लिए पहाड़गंज की तरफ से इस प्लेटफॉर्म पर आकर लाउंज में जाना आसान होगा.

2/5

एयरपोर्ट की तर्ज पर लाउंज में मिलेंगी सुविधाएं

इस शानदार लाउंज में आपको एयरपोर्ट लाउंज की तरह सुविधाएं मिलेंगी. इसमें सोफा और पीछे की तरफ झुकने वाली कुर्सियां मिलेंगी.  वॉश और कपड़े चेंज करने की सुविधा मिलेगी. मल्टी कुजीन फूड भी उपलब्ध है. वाई-फाई मिलेगा. अखबार-मैगजीन, लगेज रैक, टीवी आदि की भी सुविधा है.

3/5

लाउंज में एंट्री फीस

अगर आप इस लाउंज में जाकर आराम करना चाहते हैं तो पहले एक घंटे के लिए 150 रुपये देने होंगे. अगर आप एक घंटे से ज्यादा समय तक यहां रहते हैं तो प्रति घंटा 99 रुपये ऐड होंगे. लाउंज में स्मार्ट कार्ड इनेबल्ड एंट्री होगी. 

4/5

कहां से लाउंज कर सकते हैं बुक

आपको लाउंज के लिए चाहें तो आईआरसीटीसी की टूरिज्म वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर बुकिंग करा सकते हैं. आप प्लेटफॉर्म पर भी वर्ल्ड क्लास एग्जिक्यूटिव लाउंज काउंटर से बुकिंग ले सकते हैं.

5/5

आईडी प्रूफ दिखाना होगा

जब आप इस लाउंज में एंट्री करेंगे तो आपके पास सरकार की तरफ से जारी अपना आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड या पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस आदि और ट्रेन की वैलिड टिकट जरूर होने चाहिए.