• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC का शानदार ऑफर, Leh-Ladakh समेत इन जगहों पर घूमने का कर रहे हैं विचार- तो उठाएं इन फ्री सुविधाओं का लाभ

IRCTC का शानदार ऑफर, Leh-Ladakh समेत इन जगहों पर घूमने का कर रहे हैं विचार- तो उठाएं इन फ्री सुविधाओं का लाभ

इस मौसम में सभी के अंदर घूमने का ख्याल चल रहा है, लेकिन अभी लोग सोच-विचार कर रहे हैं कि कहां घूमा जाए और बजट को कैसे तय किया जाए. ऐसे में IRCTC लोगों के लिए उनकी पसंदीदा जगह के साथ खास ऑफर लेकर आया है. जी हां इंडियन रेलवे (Indian Railway) लोगों को लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) समेत 6 जगह घूमने का मौका दे रहा है. ये पूरा पैकेज 32,000 तक का है. पैकेज की शुरुआत होती है अहमदाबाद से. (IRCTC Leh-Ladakh 7 days 6 night plan) यानी सबसे पहली लोकेशन आपकी अहमदाबाद होगी. irctctourism.com के अनुसार, मुंबई से लेह की यात्रा इंडिगो (IndiGo Flight) के जरिए होगी. इस यात्रा में अहमदाबाद- Leh-Nubra-Turtuk- Pangong Tso-लेह- अहमदाबाद समेत कई डेस्टिनेशन शामिल हैं.
Updated on: August 04, 2021, 08.14 PM IST
1/6

अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होगी आपकी यात्रा

सबसे पहले आपको अहमदाबाद एयरपोर्ट से यात्रा शुरू करनी होगी. वहां पहुंचकर होटल में चेकइन करें और यात्रा को यहीं से शुरू करें. IRCTC के मुताबिक टूर पैकेज 27 अगस्त से अहमदाबाद से शुरू होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC पर्यटन की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. irctctourism.com साइट पर जाकर आप डिटेल्स चेक करें और फटाफट अपनी जिंदगी के पलों को एन्जॉय करना स्टार्ट करें.

2/6

Shanti Stupa और Leh Palace में होगा दूसरा दिन

जैसा की आप सभी जानते हैं कि दिन की शुरुआत Breakfast से होती है, यानी सुबह नाश्ते के बाद ही आपकी जर्नी शुरू हो जाएगी. इसके बाद आप लेह-श्रीनगर हाईवे पर दर्शनीय स्थलों की यात्रा करते हुए आगे बढ़ेंगे. यात्रा में आपको Hall Of Fame, काली माता के मंदिर के दर्शन और गुरुद्वारा पत्थर साहिब जैसी जगाहों को देखने का मौका मिलेगा. इसी के बाद नंबर आएगा Shanti Stupa और Leh Palace का खूबसूरत नजारा दिखेगा.

3/6

Khardung La और Nubra Valley से होगी तीसरे दिन की शुरुआत

ब्रेकफास्ट करने के बाद जरूरतमंद चीज़ों के साथ निकल पड़िए खारदुंगला दर्रे (Khardung La) से नुब्रा घाटी (Nubra Valley) के लिए. इस सड़क को काफी अच्छा रोड माना जाता है. खारदुंगला दर्रे के आसपास ट्रेवल करते समय आपको कभी न खत्म होने वाली पर्वत श्रृंखलाओं (Mountain range) के शानदार नजारें देखने को मिलेंगे. यहां पहुंचने के बाद शिविर में विश्राम करें और लंच करके आगे की ओर निकल पड़े. 

4/6

चौथे और पांचवें दिन होगा Turtuk और Nubra Valley का सफर

चौथे दिन आपको तुरतुक (Turtuk) की सैर कराई जाएगी. यहां की टर्टुक घाटी बेहद खूबसूरत है,जहां आराम करने के लिए वहां पर Nubra Valley (नुब्रा घाटी) है. पांचवे दिन पैंगोंग की तरफ निकल पड़िए. ये झील 120 किलोमीटर लंबी और 6-7 किलोमीटर चौड़ी है, जिसका पानी भी बेहद खारा है. यहां के खूबसूरत प्रकृति नजारे आप बेहद करीब से फील कर सकते हैं.

5/6

छठें और सातवें दिन Thiksey Monastery and Shey palace जगह का उठाएं आनंद

सनसेट का मज़ा जिसने ले लिया, उसका पूरा दिन मानो अच्छा निकल गया. Breakfast करके Leh वापस लौटेंगे. रास्ते में थिकसे मठ (Thiksey Monastery) और शे पैलेस (Shey palace) की ओर से ब्यूटिफुल नजारे देखते हुए होटल पहुंच जाएं. यहां की मार्केट से कुछ ना लिया तो कोई फायदा नहीं. यहां की मार्केट भी काफी खास है. सातवें दिन होटल से करें चेकआउट और उड़ान भर लें अहमदाबाद के लिए. 

6/6

इन सुविधाओं का नहीं होगा लाभ

अहमदाबाद में आपको Airport Transfer की सुविधा नहीं मिलती है. अहमदाबाद एयरपोर्ट तक जाने के लिए खुद ही आपको इंतजाम करना होगा. ना ही आपको नुब्रा वैली में ऊंट की सवारी की कोई सुविधा मिलेगी. होटल, टिप्स, टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और पर्सनल इस्तेमाल की कोई सर्विस आप तक नहीं पहुंचेगी. ये सब आपको खुद से करना होगा.