• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC Latest News Updates: आज से कैंसिल की गई ये ट्रेन, जानिए कैसे मिलेगा आपका रिफंड

IRCTC Latest News Updates: आज से कैंसिल की गई ये ट्रेन, जानिए कैसे मिलेगा आपका रिफंड

IRCTC News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस (Lucknow-New Delhi Tejas Express) की सर्विस को 23 नवंबर 2020 से बंद कर दिया है.
Updated on: November 23, 2020, 05.45 PM IST
1/5

अहमदाबाद-मुंबई तेजस भी होगी कैंसिल  (Mumbai-Ahmedabad Tejas Express)

अहमदाबाद से मुंबई (Mumbai-Ahmedabad Tejas Express)  के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस की सर्विस को 24 नवंबर 2020 से बंद किया जाएगा. दरअसल रेलवे ने यात्री न मिलने के चलते इन तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों की सर्विस को कैंसिल करने का ऐलान किया है. आने वाले समय में रेलवे इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कई तरह के प्रयास कर रहा है.  

2/5

इस तरह मिलेगा पूरा IRCTC refund

जिन यात्रियों ने इन तेजस ट्रेनों में टिकट बुक कराया (booked tickets) था उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा. टिकट से कैंसिलेशन चार्ज (IRCTC Cancellation charge) नहीं काटा जाएगा. जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में ई टिकट (e-tickets) बुक किया हुआ था उन्हें अपना टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है. IRCTC की ओर से भी ट्रेनों को खुद ही कैंसिल करके रिफंड (ticket refund) जिस एकाउंट से टिकट बुक किया गया है उसमें भेज दिया जाएगा.

3/5

टिकट कैंसिल करने की नहीं है जरूरत (IRCTC says do not cancel ticket)

IRCTC के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह के मुताबिक ट्रेन कैंसिल होने पर ई टिकट (E ticket) को ऑटोमैटिक तरीके से कैंसिल कर दिया जाता है. यात्रियों को ऑटोमैटिक तरीके से पूरा रिफंड दिया जाता है. रिफंड की राशि यात्रियों के खाते में ट्रांस्फर कर दी जाती है. तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें IRCTC ही चलाता है ऐसे में यात्रियों के खाते में जल्द ही रिफंड की राशि आ जाएगी.            

4/5

IRCTC जल्द लांच करेगा टूर पैकेज (IRCTC will soon launch tour package)

तेजस एक्सप्रेस के प्रति यात्रियों को आकर्षित करने के लिए रेलवे कई तरह के प्रयास कर रहा है. IRCTC ने अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाई जा रही तेजस एक्सप्रेस को लेकर जल्द ही टूर पैकेज का ऐलान करेगा. इस टूर पैकेज के तहत यात्री मुंबई, वड़ोदरा और अहमदाबाद घूमने जाया जा सकेंगे. मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए IRCTC की ओर से ये प्रयास किया जा रहा है.      

5/5

हाल ही में शुरू हुई थी सर्विस (Service was started recently)

गौरतलब है कि COVID-19 के चलते किए गए लॉकडाउन से लगभग 7 महीने सर्विस सस्पेंड किए जाने के बाद मुंबई Mumbai-Ahmedabad Tejas Express को 17 अक्टूबर से चलाना शुरू किया गया है. इस ट्रेन में कुल 736 सीटें हैं. कोरोना महामारी के पहले जहां ये ट्रेन 50 से 80 फीसदी भर के चलती थी वहीं अब ये ट्रेन 25 से 40 फीसदी भर के चल रही है.