• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC के संग इन दो ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का मौका, 5 दिनों का शानदार पैकेज लाई

IRCTC के संग इन दो ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का मौका, 5 दिनों का शानदार पैकेज लाई

कोरोनाकाल में जाहिर है आप लॉकडाउन के चलते लंबे समय से कहीं घूमने नहीं जा सके हैं. अब नए साल में अगर आप ज्योतिर्लिंग (ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर) और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने जाना चाह रहे हैं तो इसके लिए प्लानिंग कर सकते हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) ऐसे ही मौकों के लिए खास ट्रैवल पैकेज लेकर आई है. इसमें आप ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी घूमने जा सकते हैं.  IRCTC ने इसके लिए पांच दिनों का खास ट्रैवल पैकेज लेकर आई है. इसके तहत आप First AC और 2nd AC ट्रेन से सफर करेंगे. 
Updated on: January 15, 2021, 04.22 PM IST
1/5

इस तारीख से शुरू होगी यात्रा

दोनों ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सफर की शुरुआत 27 फरवरी 2021 से होगी. यानी आपको इस तारीख में ट्रेन लेनी है. इसके तहत 4 रातें और 5 दिनों के लिए बुकिंग का ऑफर है. (ऑफिशियल वेबसाइट)

2/5

कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन

इसके तहत एसी स्पेशल ट्रेन (First AC और 2nd AC) दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर-स्टेच्यू ऑफ यूनिटी- दिल्ली (Delhi-Ujjain-Omkareshwar-Statue of Unity- Delhi) रूट पर चलेगी.  ट्रेन की बोर्डिंग और डीबोर्डिंग दिल्ली, सफदरजंग, मथुरा, आगरा और ग्वालियर स्टेशन से किए जा सकेंगे. (ऑफिशियल वेबसाइट)

3/5

इतनी सीटों के लिए है बुकिंग

IRCTC की इस स्पेशल ट्रेन में First AC के लिए 96 सीटें और  2nd AC के लिए 60 सीटों की बुकिंग ली जा रही है. इस पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी के टोल फ्री नंबर 1800110139 पर भी संपर्क कर  सकते हैं. (ऑफिशियल वेबसाइट)

4/5

First AC के लिए इतना है चार्ज

इस पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति चार्ज 24,450 रुपये से शुरू है. अगर आप First AC के लिए अकेले की बुकिंग करते हैं तो 34060 रुपये लगेंगे. अगर दो लोगों के लिए बुकिंग कराते हैं तो 32330 रुपये लगेंगे. बच्चे भी हैं तो प्रति बच्चा 28015 रुपये ( बेड के साथ और बिना बेड के) लगेंगे. तीन लोगों की बुकिंग पर 32080 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे. (फाइल फोटो)

5/5

2nd AC के लिए बुकिंग अमाउंट

अगर आप 2nd AC के लिए अकेले की बुकिंग करते हैं तो 26440 रुपये लगेंगे. अगर दो लोगों के लिए बुकिंग कराते हैं तो 24705 रुपये लगेंगे. बच्चे भी हैं तो प्रति बच्चा 20390 रुपये ( बेड के साथ और बिना बेड के) लगेंगे. तीन लोगों की एक साथ बुकिंग पर प्रति व्यक्ति 24450 रुपये देने होंगे.(फाइल फोटो)