• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए लाया टूर पैकेज, बेहद कम है किराया

IRCTC ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए लाया टूर पैकेज, बेहद कम है किराया

अगर आप लॉकडाउन के बाद धार्मिक स्थल घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आया है. ये टूर पैकेज Bharat Darshan Special Tourist Trains के तहत दिया जा रहा है. इस पैकेज के तहत आपको ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.
Updated on: June 15, 2020, 08.29 AM IST
1/5

इन जोतिरलिंगों के होंगे दर्शन

इस टूर पैकेज के तहत आपको ओमकारेश्वर (Omkareshwer), उज्जैन (Ujjain), वड़ोदरा (Barodara), सोमनाथ (Somnath), द्वाराका (Dwarka), नागेश्वर (Nageshwar) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.  

2/5

इन स्टेशनों से की जा सकेगी बोर्डिंग

इस टूरिस्ट ट्रेन में यात्री वाराणसी (Varanasi), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), अमेठी (Amethi), रायबरेली (RaeBareli), लखनऊ (Lucknow), बरेली (Bareilly), कासगंज (Kasganj), हाथरस सिटी  (Hathras City), मथुरा (Mathura), आगरा कैंट (Agra Cantt), ग्वालियर (Gwalior) और झांसी (Jhansi) रेलवे स्टेशन से बोर्डिंग की जा सकेगी .  

3/5

ये है टूर पैकेज का किराया

इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को प्रति व्यक्ति 8505 रुपये किराया देना होगा. ये ट्रेन 06.10.20 को वाराणसी से रात  00:15 बजे चेलगी. ये टूर 14.10.20 को ट्रेन के वापस आने पर ही खत्म होगा. ट्रेन के सभी डिब्बे स्लीपर क्लास के होंगे. टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC के किसी क्षेत्रीय कार्यालय से या IRCTC की वेबसाइट के जरिए की जा सकती है.  

4/5

पैकेज के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं

इस टूरिस्ट ट्रेन के सभी डिब्बे स्लीपर क्लास के हैं यात्रियों को रास्ते में नॉन एसी डॉरमेट्री और हॉल या धर्मशाला में ठहराया जाएगा. रास्ते में यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए नॉन एसी बसों का इस्तेमाल किया जाएगा.

5/5

ये है खाने पीने का इंतजाम

रास्ते में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, लंच और डिनर दिया जाएगा. खाने के दौरान यात्रियों को एक पैक्ड पानी का ग्लास दिया जाएगा.