• होम
  • तस्वीरें
  • किसानों के लिए दौड़ी एक और Train, बरौनी-टाटानगर के बीच सप्‍लाई करेगी दूध

किसानों के लिए दौड़ी एक और Train, बरौनी-टाटानगर के बीच सप्‍लाई करेगी दूध

Indian railways ने किसानों के लिए एक और Train चलाई है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना (Farmers income) करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने किसानों के लिए दूसरी विशेष रेलसेवा बरौनी से टाटानगर (Barauni to Tatanagar) के बीच शुरू की है.
Updated on: August 15, 2020, 12.49 PM IST
1/5

स्‍पेशल ट्रेन

इस किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन बरौनी से टाटानगर के बीच एक दिन छोड़कर किया जाएगा. भारतीय रेल ने किसानों के लिए ऐसी पहली ट्रेन महाराष्ट्र में देवलाली (नासिक रोड) से दानापुर के बीच शुरू की थी. इसमें किसान अपनी सब्जियों, फलों और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग करा सकते हैं.

2/5

दूध के टैंकर

रेलवे की इस योजना का मकसद किसानों की उपज को जल्दी से महत्वपूर्ण बाजारों तक पहुंचाना है. गुरुवार से शुरू हुई यह विशेष ट्रेन बोकारो स्टील सिटी, हटिया और टाटानगर के बीच दूध की आपूर्ति करेगी. इस स्पेशल ट्रेन में दूध ले जाने में सक्षम 4 टैंकर होंगे. इनमें से एक-एक टैंकर बोकारो स्टील सिटी और हटिया के लिए होगा जबकि दो टैंकर दूध टाटानगर के लिए होगा.

3/5

किसानों के सामान की ढुलाई

इससे पहले 7 अगस्‍त को देश में पहली किसान ट्रेन (Kisan Train) चलाई गई थी. यह ट्रेन किसानों को उत्पाद जैसे, फल-सब्जी और अनाज आदि की ढुलाई का काम कर रही है. इससे किसानों का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर कम समय में पहुच रहा है. यह सुविधा शुरू होने से किसानों को अपने उत्पाद खराब होने की चिंता भी नहीं रही है.

4/5

नासिक से चलेगी

यह ट्रेन नासिक के देवलाली (Deolali) से पटना के दानापुर (Danapur) तक चलेगी.

5/5

कई स्‍टॉप पड़ेंगे

यह ट्रेन नासिक रोड, मनाड, जलगांव, जबलपुर (Jabalpur), सतना, कटनी (Katni), मनिकपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर (Buxar) स्टेशन पर रुकती हुई आगे जा रही है.