• होम
  • तस्वीरें
  •  रेलवे ने गुजरात से बंगालादेश के लिए चलाई पार्सल स्पेशल ट्रेन, बढ़ेंगे कमाई के मौके

 रेलवे ने गुजरात से बंगालादेश के लिए चलाई पार्सल स्पेशल ट्रेन, बढ़ेंगे कमाई के मौके

वेस्टर्न रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयास से गुजरात के कांकरिया से बांग्लादेश के लिए कपड़े, डाई और केमिकल के ट्रांसपोर्टेशन के लिए पहली पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई गई.
Updated on: August 09, 2020, 02.13 PM IST
1/5

कपड़े, डाई और केमिकल के एक्सपोर्ट के लिए चलाई गई पार्सल स्पेशल ट्रेन

वेस्टर्न रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयास से गुजरात के कांकरिया से बांग्लादेश के लिए कपड़े, डाई और केमिकल के ट्रांसपोर्टेशन के लिए पहली पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई गई. इस ट्रेन के जरिए माल को कम लागत में और जल्द पहुंचाया जा सकेगा. WR को इस ट्रेन से आने वाले समय में अच्छी कमाई होने की उम्मीद है.  

2/5

ट्रेन के जरिए प्याज का हो रहा एक्सपोर्ट

वेस्टर्न रेलवे में बनाई गई बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से हाल ही में रेलवे के भावनगर डिवीजन ने बांगलादेश के लिए रेल के जरिए प्याज का निर्यात किया. रेलवे के भावनगर डिवीजन में मौजूद Dhoraji (Gujarat) से बांगलादेश (Bangladesh) के लिए प्याज से लदा हुआ पूरा रेक भेजा गया. रेलवे की ओर से दी जा रही सुविधा से एक तरफ जहां रेलवे की आय बढ़ेगी वहीं किसानों के लिए भी मौके बढ़ेंगे. वे बेहद कम लागत में अपने उत्पादों को निर्यात कर सकेंगे.    

3/5

बरेली से भी हो रहा है ट्रेन से एक्सपोर्ट

भारतीय रेलवे पड़ोसी देशों को किए जाने वाले निर्यात को भी ट्रेन के जरिए भेजने की संभावनाओं पर भी काम हो रहा है. इन्हीं प्रयासों के तहत भारतीय रेलवे ने हाल ही में पहली बार ट्रेन के जरिए  बरेली (Bareilly) से बांगलादेश (Bangladesh) ट्रक export किए. इस बारे में खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके जानकारी दी थी.    

4/5

तेलंगाना से भी बांगलादेश के चली मालगाड़ी

भारतीय रेलवे ने तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद (Nizamabad) से बांगलादेश (Bangladesh) के बीनपोल (Beanpole) के लिए हल्दी (Turmeric) का पूरा रेक भेजा. लॉकडाउन खुलने के बाद तेलंगाना की ओर से ये पहला रेक बांगलादेश को भेजा गया है. आने वाले दिनों में और भी मालगाड़ियां निर्यात के लिए चलाई जा सकती हैं.  

5/5

भारत ने बांगलादेश को दिए रेल इंजन

भारत (India) और बांगलादेश के बीच रिश्तों को और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार (Indian government) ने बड़ी पहल की है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सोमवार 27 जुलाई 2020 को पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) को 10 ब्रॉड-गेज डीजल इंजन (10 broad gauge locomotive) सौंप दिए हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने इस मौके पर कहा कि इससे दोनों देशों के बीच बढ़ रहे फ्रेट ट्रांसपोर्ट को भी मदद मिलेगी.