• होम
  • तस्वीरें
  • ट्रेन के जरिए पहली बार बांगलादेश भेजी गई हल्दी, एक्सपोर्ट में रेलवे निभा रहा बड़ी भूमिका

ट्रेन के जरिए पहली बार बांगलादेश भेजी गई हल्दी, एक्सपोर्ट में रेलवे निभा रहा बड़ी भूमिका

भारतीय रेलवे ने पहली बार तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद (Nizamabad) से बांगलादेश (Bangladesh) के बीनपोल (Beanpole) के लिए हल्दी (Turmeric) का पूरा रेक भेजा.
Updated on: June 22, 2020, 11.15 AM IST
1/5

मालगाड़ी के जरिए बांगलादेश जा रही है हल्दी

भारतीय रेलवे ने पहली बार तेलंगाना (Telangana) के निजामाबाद (Nizamabad) से बांगलादेश (Bangladesh) के बीनपोल (Beanpole) के लिए हल्दी (Turmeric) का पूरा रेक भेजा. लॉकडाउन खुलने के बाद तेलंगाना की ओर से ये पहला रेक बांगलादेश को भेजा गया है.  आने वाले दिनों में और भी मालगाड़ियां निर्यात के लिए चलाई जा सकती हैं.  

2/5

पिछले साल से दो 206 फीसदी ज्यादा खाद्यान ट्रांस्पोर्ट किया

देश के हर हिस्से में लोगों को आसानी से राशन मिल सके इसके लिए उत्‍तर रेलवे ने 01.04.2020 से 08.06.2020 के बीच 18 राज्‍यों को 2218 रैकों में लगभग 62.47 लाख टन गेहूं और चावल का ट्रांस्पोर्टेशन किया.  ये पिछले साल की इसी अवधि में उत्‍तर रेलवे की ओर से किए गए इस  के ट्रांस्पोर्टेशन से 206 फीसदी अधिक है.  इसके साथ ही उत्‍तर रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान  रेलवे द्वारा देश में भिजवाए जाने वाले कुल खाद्यान्‍न का लगभग 50 प्रतिशत से अधिक ट्रांस्पोर्टेशन किया.

3/5

आपके घर पहुंचेगा आपका पार्सल

रेलवे ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके बुक कराए गए पार्सल को उनके घरों तक पहुंचाने का काम शुरू किया है. फिलहाल ये सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सेंट्रल रेलवे में चलाई जा रही है.  

4/5

डाक विभाग से किया समझौता

सेंट्रल रेलवे ने लोगों के घरों तक पार्सल पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग (India Post) के साथ समझौता किया है. रेलवे के पार्सल विभाग से लोगों के घर तक पार्सल पहुंचाने का काम डाक विभाग करेगा. इस सुविधा का फायदा व्यक्ति या कोई भी कंपनी या कारोबारी ले सकता है. इस सुविधा के लिए मामूली शुल्क देना होगा.  

5/5

इन शहरों में शुरू की गई ये सुविधा

सेंट्रल रेलवे ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी की इस सुविधा को फिलहाल मुंबई, पुणे और नागपुर के लिए शुरू किया है. इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए 9324656108 नम्बर पर फोन किया जा सकता है. इसके अलावा आप adpsmailmah@gmail.com पर मैसेज करके भी आप जानकारी ले सकते हैं.