• होम
  • तस्वीरें
  • Indian Railways ने कहा युद्ध के दौरान भी नहीं रुकीं ट्रेनें, हालात की गंभीरता को समझें, चलाया ये हैशटैग

Indian Railways ने कहा युद्ध के दौरान भी नहीं रुकीं ट्रेनें, हालात की गंभीरता को समझें, चलाया ये हैशटैग

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों और आम नागरिकों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को गंभीरता से लेने की अपील की है. रेलवे ने हालात की गंभीरता को बताने के लिए ट्वीट करके कहा है कि भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी, ऐसे में अगर देशभर में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है आपको हालात की गंभीरता को समझना चाहिए. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि घर में ही रहें और कोरोना वारस की महामारी से लड़ने में देश की मदद करें.
Updated on: March 24, 2020, 12.11 PM IST
1/5

रेलवे ने चलाया नो रेल ट्रेवल हैशटैग

भारतीय रेलवे ने नो रेल ट्रेवल हैशटैग  #NoRailTravel चलाया है.  भारतीय रेल की महिला पहलवान,ओलंपियन साक्षी मलिक सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी देश के लोगों से अनुरोध किया है कि जितना हो सके अपने घरों में रहे भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं और यात्रा करने से बचें.  

2/5

कर्मचारियों को मिलेगी इतनी सैलरी

भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए अपने कर्मचारियों को मार्च 2020 महीने की सैलरी में सिर्फ बेसिक सैलरी (Basic Salary), डीए ( DA), ट्रांस्पोर्ट अलाउंस ( Transport Allowance) और एचआरए (HRA) देने का ऐलान किया है. ओवर टाइम, ट्रैवेलिंग अलाउंस, नाइट डयूटी और नेशनल हॉलीडे अलाउंस अप्रैल 2020 की सैलरी में दिया जाएगा.

3/5

रेलवे ने टाली सभी परीक्षाएं

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी सभी भर्तियों और परिक्षाओं को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है. रेलवे में कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए होने वाली अंतरिक परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है. भारतीय रेलवे के नॉर्दन जोन के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रेल मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की भर्तियों और ट्रेड टेस्ट जो पहले से शिड्यूल थे उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.    

4/5

रेल कर्मचारियों को दी गईं कोरोना से बचाने वाली खास ड्रेस

भारतीय रेलवे ने अपनी ट्रेनों के मेंटिनेंस और रखरखाव करने वाले कर्मचारियों को खास तरह की ड्रेस दी है.  कोच का सेनिटाइजेशन और रखरखाव करने वाले स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा देने वाली विशेष ड्रेस सहित जरूरी सुविधाएं दी हैं.

5/5

अप्रैल में मिलेंगे ये भत्ते

दरअसल ओवर टाइम अलाउंस (Overtime Allowance), ट्रैवेलिंग अलाउंस (Traveling Allowance), नाइट डयूटी (Night Duty)और नेशनल हॉलीडे अलाउंस (National Holiday Allowance) जैसे भत्तों के लिए कर्मचारियों को बिल बना कर जमा करना होता है. इन बिलों के आधार पर अकाउंट सेक्शन को भुगतान के लिए चेक भेजा जाता है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मार्च 2020 में न ही कोई बिल और न ही कोई चेक आगे भेजने का फैसला लिया गया है. ये सभी बिल और चेक अप्रैल 2020 में प्रॉसेस किए जाएगा. दरअसल रेलवे ने इन बिलों और चेक को प्रोसेस करने वाले कर्मचारियों की संख्या में भी कमी की है.