• होम
  • तस्वीरें
  • रेलवे ने यात्रियों को किया अलर्ट, टिकट को लेकर बरतें सावधानी, शुरू हुआ चेकिंग अभियान

रेलवे ने यात्रियों को किया अलर्ट, टिकट को लेकर बरतें सावधानी, शुरू हुआ चेकिंग अभियान

Indian Railways: भारतीय रेलवे के जोन उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों से अपील की है कि वो सिर्फ IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in से ही टिकट खरीदें. किसी दलाल या अवैध तरीके से टिकट खरीदने पर आपकी मुश्किल बढ़ सकती है.रेलवे की ओर से बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान शुरू किया गया है.
Updated on: May 20, 2020, 08.03 AM IST
1/5

रेलवे चला रहा है टिकट चेकिंग अभियान

उत्तर रेलवे की ओर से बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है. टिकट चेकिंग अभियान में पाया गया कि कुछ यात्री अवैध टिकट लेकर स्टेशन पहुंचे थे. कुछ यात्रियों को ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफॉर्म पर आगे की यात्रा न होने के बावजूद प्लेटफॉर्म पर घूमते पाया गया. इस तरह के यात्रियों को पकड़ कर उन पर जुर्माना लगाया गया और स्टेशन से बाहर निकाल दिया गया. दो यात्रियों को आगे की कार्रवाई के लिए पकड़ कर आरपीएफ को सौंप दिया गया. ऐसे में यात्रियों को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि अगर वे बिना वैलिड टिकट के स्टेशन पर पहुंचते हैं तो उनकी मुश्किल बढ़ सकती है. रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित जिन स्टेशनों पर ट्रेनें रुकती हैं वहां बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.  

2/5

रेलवे 15 रूटों पर चला रही है ट्रेनें  

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंगलवार 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 रूटों पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो कई राज्यों के स्टेशनों तक जा रही हैं. वहीं देश के अलग अलग हिस्सों से दिल्ली के लिए भी ट्रेनें चल रही हैं. फिलहाल रेलवे सिर्फ IRCTC के टिकटिंग पोर्टल www.irctc.co.in के जरिए ही टिकट बुक कर रहा है.  IRCTC के टिकटिंग पोर्टल पर लॉगइन करते ही रेलवे की ओर से आपको अलर्ट दिया जा रहा है.  इस अलर्ट के तहत कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं.  इन जानकारियों को पढ़ने के बाद ही आप आगे टिकट बुक कर पाएंगे.  आप इस अलर्ट को जरूर पढ़ लीजिए नहीं हो रेल यात्रा नहीं कर पाएंगे.    

3/5

यात्रा के पहले इन बातों का रखें ध्यान

दरअसल रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग के पहले दिए गए अलर्ट में यात्रियों को सबसे पहले बताया जा रहा है कि कोविड 19 महामरी के चलते बने हालात में आप अपने स्वास्थ्य के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं.  इसके साथ ही आपको बताया जाता है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करनी होगी और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.  आपको हेंड वॉश का इस्तेमाल भी करना होगा.    

4/5

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा

इसके अलावा रेलवे की ओर से बताया जाता है कि रेलवे ने किन 15 रूटों पर ट्रेनें चलाई हैं. साथ ही ये जानकारी दी जाती है कि ट्रेन में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों को अनिवार्य तौर पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना है.  यहां पर यात्रियों को वो जिस राज्य के लिए यात्रा कर रहे हैं उस राज्य की एडवाइजरी को जरूर पढ़ लेने की सलाह दी जाती है.  ये एडवाइजरी राज्य सरकारों की वेबसाइट और IRCTC की वेबसाइट पर भी मौजूद है. यात्रियों को अलर्ट के तहत ये जानकारी भी दी जाती है कि उन्हें कोई कैटरिंग चार्ज नहीं देने होंगे. साथ ही उन्हें यात्रा के दौरान कंबल और चादर भी नहीं दिया जाएगा.    

5/5

राज्य सरकार की एडवाइजरी जरूर पढ़ें

दरअसल अब तक कर्नाटक (Karnataka), ओडिशा (Odisha), तमिलनाडु (Tamil Nadu), जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), पंजाब (Punjab) , झारखंड (Jharkhand) , दिल्ली (Delhi) और गुजरात (Gujarat) सरकार ने रेल यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उम्मीद की जा रही है कि बाकी राज्य भी जल्द ही रेल यात्रा के संबंध में अपनी एडवाइजरी को जारी कर देंगे. आपको राज्यों की एडवाइजरी पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. क्योंकि राज्य सरकार और रेलवे के नियमों में अंतर हो सकता है. ऐसे में आपके लिए मुश्किल बढ़ेगी. उदाहरण के तौर पर रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रेन चलने के 90 मिनट पहले यात्रियों को स्टेशन पहुंचना होगा. जबकि झारखंड सरकार के नियमों के मुताबिक ट्रेन चलने के कम से कम 3 घंटे पहले यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचना होगा. झारखंड में यात्री रांची, धनबाद और टाटा नगर रेलवे स्टेशनों से यात्रा कर सकते हैं. पंजाब सरकार ने किसी अन्य राज्य से आने वाले व्यक्ति को जरूरत के अनुसार क्वारंटाइन करने करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कहा है.