• होम
  • तस्वीरें
  • भारतीय रेलवे ने देश भर में हजारों ट्रेनों को कैंसिल किया, घर से निकलने के पहले जान लें ये जरूरी बातें 

भारतीय रेलवे ने देश भर में हजारों ट्रेनों को कैंसिल किया, घर से निकलने के पहले जान लें ये जरूरी बातें 

कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू का पालन करने का आवाहन किया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए देश भर में ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. रेलवे ने लोकल ट्रेनों के साथ ही मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया है. 
Updated on: March 21, 2020, 12.19 PM IST
1/5

सभी महानगरों में लोकल ट्रेनें रहेंगी प्रभावित 

रेलवे ने 22 मार्च को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और सिकंद्राबाद में सभी सबरबन सेवाओं को कम से कम चलाने का फैसला लिया है. जोनल रेलवे को अधिकार दिए गए हैं कि वो अगर बहुत जरूरत हो तो ही लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला लें.

2/5

पैसेंजर ट्रेने आज रात से कैंसिल 

रेलवे ने 21 मार्च की रात 12  बजे से 22 मार्च की रात 10 बजे तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल करने का ऐलान किया है. जो पैसेंजर ट्रेनें 22 मार्च की सुबह 7 बजे के पहले से ही चल रही होंगी वे सामान्य तरीके से अपनी यात्रा को पूरा करेंगी. रेलवे ने अपनी सभी मंडलों को निर्देश दिए हैं कि अगर ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम हो तो उन ट्रेनों को कैंसिल कर दें. 

3/5

मेल, एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें भी कैंसिल 

रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों को 22 मार्च की सुबह 4 बजे से रात 10 बजे के बीच कैंसिल करने का फैसला लिया है. इस फैसले से लगभग 1300 ट्रेनों पर असर पड़ेगा. जो लम्बी दूरी की ट्रेनें सुबह 7 बजे से पहले से चल रही होंगी वो सामान्य तरीके से अपनी यात्रा को पूरा करेंगी. 

4/5

यात्रियों से की गई अपील 

जो भी यात्री 22 मार्च को ट्रेनों में होंगे उन्हें रास्ते में स्टेशनों पर वेटिंग हॉल में या वेटिंग रूम में रहने की सलाह दी गई है. ये भी निर्देश दिए गए हैं कि यात्री कहीं भी भीड़ में न रड़ें हों और आपस में दूरी बनाए रखें. यात्रियों को वेटिंग हॉल में या वेटिंग रूम में पीने का पानी और खाने पीने का सामान उपलब्ध होगा. निर्धारित कीमत चुका कर यात्री इन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. 

5/5

रिफंड के लिए किए गए हैं इंतजाम 

जो यात्री अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं या जिनकी ट्रेनें कैंसिल कर दी गई गई हैं उनको रिफंड देने के लिए रेलवे ने उचित प्रबंध किए हैं. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि रिफंड को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन को निर्देश दिए हैं कि स्टेशनों पर हालात पर नजर रखें. अगर कहीं यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की जरूरत हो तो तुरंत स्पेशल ट्रेन चलाएं.