• होम
  • तस्वीरें
  • बच्चों को स्कूल लाने के लिए टीचर्स ने किया अनोखा प्रयोग, बनाई ये खास ट्रेन

बच्चों को स्कूल लाने के लिए टीचर्स ने किया अनोखा प्रयोग, बनाई ये खास ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) बच्चों को रेलवे से जोड़ने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. हाल ही में रेलवे ने दो कबाड़ हो चुके डिब्बों को क्लास रूम में बदल दिया. और इन डिब्बों को इस तरह से सजाया गया कि बच्चों को सीखने के साथ ही उनकी जागरूकता भी बढ़े. रेलवे ने ओडिशा (Odisha) के नवरंगपुर (Nawarangpur) जिले में एक स्कूल की बाउंड्री वॉल पर पेंट के जरिए ट्रेन बना दी है.
Updated on: January 25, 2020, 01.54 PM IST
1/5

ओडिशा के नवरंगपुर जिले में एक स्कूल ने अपनी बाउंड्री वॉल पर पेंट के जरिए ट्रेन बना दी गई है.

ओडिशा (Odisha) के नवरंगपुर (Nawarangpur) जिले में एक स्कूल ने अपनी बाउंड्री वॉल पर पेंट के जरिए ट्रेन बना दी गई है. स्कूल का टीचर्स के मुताबिक इस प्रयास से स्कूल में बच्चों को लाने में मदद मिलीे.

2/5

बच्चे दीवार पर बनी ट्रेन को काफी पसंद कर रहे हैं

स्कूल के टीचर्स के मुताबिक बच्चे स्कूल के इस प्रयास को काफी पसंद कर रहे हैं. दीवार पर बनी ट्रेन बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. दीवार पर ट्रेन के डिब्बों के साथ ही इंजन भी बनाया गया है.

3/5

इन डिब्बों को स्थानीय भाषा में ‘Nali Kali’ नाम दिया गया है.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने पुराने और खराब पड़े डिब्बे का बेहतर इस्तेमाल करने का कई तरह के प्रयास कर रहा है. इसी प्रयास के तहत रेलवे के साउथ वेस्ट रेलवे (SWR) अपने दो पुराने खराब हो चुके डिब्बों को स्कूल की क्लास में बदल दिया है. बच्चों और स्थानीय लोगों ने ये डिब्बे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.    इन डिब्बों को स्थानीय भाषा में ‘Nali Kali’ नाम दिया गया है. इसका मतलब है Joyful learning. इन डिब्बों को अशोकपुरम के रेलवे कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल में रखा गया है. स्कूल के बच्चे इस नए तरह के क्लासरूम को देखकर काफी उत्साहित हैं.

4/5

डिब्बों का इंटीरियर काफी खूबसूरत बनाया गया है

रेलवे की वर्कशॉप में इन डिब्बों के इंटीरियर और एक्सटीरियर को काफी खूबसूरत बनाया गया है. डिब्बे के बाहर के एक हिस्से पर ब्लैकबोर्ड भी बनाया गया है. डिब्बे के अंदर पंखे, लाइट और अन्य इंतजाम भी किए गए हैं.

5/5

डिब्बे में चलाई जाएंगी क्लासें

एक डिब्बे में चौथी और पांचवी क्लास चलाई जाएगी. वहीं दूसरे डिब्बे में मीटिंग और बच्चों की एक्टीविटी कराई जाएगी. डिब्बों के बाहरी हिस्सों को हल्के हरे रंग से रंगा गया है जिससे ये इनवायरमेंट फैंडली और खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. डिब्बों पर वॉटर साइकल और ग्रीन इनवायरमेंट जैसी थीम बनाई गई है जिससे बच्चों को इन विशेषों के बारे में बताया जा सके.