• होम
  • तस्वीरें
  • Indian Railways: 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चली संपूर्ण क्रांति स्पेशल, दिल्ली से पटना जल्द पहुंच सकेंगे 

Indian Railways: 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चली संपूर्ण क्रांति स्पेशल, दिल्ली से पटना जल्द पहुंच सकेंगे 

भारतीय रेलवे (Indian Railways) मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी अभियान के तहत रेलवे ने नई दिल्ली से पटना  (New Delhi-Patna) के बीच चलने वाली सम्पूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन को अब 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा.
Updated on: September 07, 2020, 01.43 PM IST
1/5

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर रेलवे की उपलब्धि के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में सुविधा, सुरक्षा और स्पीड को बढ़ाते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने बिहार की राजधानी पटना से नई दिल्ली के बीच सम्पूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया है.

2/5

पटन राजधानी को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया गया

Indian Railways ने हाल ही में पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पहली बार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया है. ये ट्रेन अब इसी रफ्तार से पटना से दिल्ली की दूरी तय करेगी.  

3/5

एक सितम्बर से इस स्पीड पर चली पटना राजधानी

पूर्व मध्य रेल की तरफ से इस स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का पहली बार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया. पूर्व मध्य रेल (East-Central Railway) दानापुर डिवीजन के जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक 1 सितंबर से 02309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन के 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाना शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही दानापुर डिवीजन के तहत पटना से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) मेन लाइन पर 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड के साथ ट्रेन चलाने की शुरुआत कर दी गई है.  

4/5

हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर पहली बार इतनी स्पीड से चली ट्रेन

East-Central Railway के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक हावड़ा-नई दिल्ली मेन लाइन पर पहली बार इतनी तेज स्पीड से ट्रेन चलाई गई. ट्रेन की स्पीड को लेकर ये ऐतिहासिक सफलता है. अब उन यात्रियों के लिये ये बड़ी सुविधा होगी जो अक्सर पटना और नई दिल्ली के बीच यात्रा करते हैं. दरअसल ट्रेन की स्पीड बढ़ने से यात्रा के समय में कमी आएगी.    

5/5

लॉकडाउन में रेलवे ने ट्रैक में बड़े पैमाने पर सुधार किया

रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान देशभर में रेलवे ट्रैक को बेहतर बनाने और ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इसका फायदा अब मिलता दिख रहा है. जल्द ही रेलवे कई और रूटों पर भी गाड़ियों की स्पीड बढ़ाने का ऐलान कर सकता है.