• होम
  • तस्वीरें
  • भारतीय रेलवे के इस डिवीजन ने टिकट चेकिंग के लिए अपलाई खास तकनीक, कैमरे रख रहे हैं सेहत पर नजर

भारतीय रेलवे के इस डिवीजन ने टिकट चेकिंग के लिए अपलाई खास तकनीक, कैमरे रख रहे हैं सेहत पर नजर

भारतीय रेलवे कोरोना महामारी के इस दौर में रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. रेलवे के साउथ सेंट्रल रेलवे जोन स्थित विजयवाड़ा मंडल में कांटेक्टलेस टिकट चेकिंग और थर्मल स्क्रिनिंग के लिए कई अच्छे प्रयोग किए गए हैं. आने वाले दिनों में रेलवे के अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह की व्यवस्था देखी जा सकती है.
Updated on: June 08, 2020, 12.43 PM IST
1/5

टिकट चेकिंग की खास व्यवस्था की गई है

विजयवाड़ा मंडल में रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग की खास व्यवस्था की गई है. इसके तहत स्टेशन पर आने या वहां से जाने वाले यात्री को स्टेशन पर आने पर गेट पर लगी सेनेटाइजनेशन मशीन से पहले अपने हाथ सेनेटाइज करने के होते हैं. इसके बाद स्टेशन के गेट पर दो स्क्रीन लगाई हैं. एक स्क्रीन पर यात्री को अपना टिकट और अपना पहचान पत्र दिखाना होता है. स्क्रीन के साथ एक और स्क्रीन जुड़ी होती है जिस पर दूर बैठा रेल कर्मचारी कैमरे की मदद से टिकट और पहचान पत्र की जांच करता है.  

2/5

कैमरे से रखी जाती है यात्रियों की सेहत पर नजर

यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्टेशन के गेट पर लगाए गए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के साथ खास तरह के कैमरे लगाए गए हैं. ये यात्रियों की स्क्रीनिंग करते हैं. गेट से गुजरते समय अगर यात्री ने मास्क लगााया है और उसका तापमान सामान्य है तो कैमरे से जुड़ी स्क्रीन जिस पर रेलवे के सुरक्षा कर्मी नजर रखते हैं उस पर ग्रीन सिग्नल आता है. अगर यात्री का तापमान सामान्य है पर उसने मास्क नहीं लगाया है तो स्क्रीन पर ओरेंज सिग्नल आता है और यात्री का तापमान अधिक होने पर रेड सिग्नल आता है. इन सिग्नलों के आधार पर रेलवे के सुरक्षा कर्मी यात्रियों स्क्रीनिंग करके उन्हें स्टेशन में जाने देते हैं.  

3/5

कुछ ट्रेनों में ही मिलेगा पैक्ड फूड

भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में कैटरिंग सेवा में कई तरह के बदलाव किए हैं. कुछ ट्रेनें जिनमें पैंट्री कार है उनमें यात्रियों को ताजा पका हुआ खाना फिलहाल नहीं मिलेगा. यात्रियों को पेमेंट के आधार पर पैक्ड और रेडी टू ईट फूड दिया जाएगा. इसके अलावा इन ट्रेनों में यात्रियों को पानी की पैक्ड बोतल, चाय, कॉफी मिल सकेगी. रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जिनमें ये सुविधाएं मिलेंगी.  

4/5

यात्रियों को ध्यान रखनी होंगी ये बातें

भारतीय रेलवे 1 जून से रोज लगभग 230 ट्रेनें चला रहा है. इन नियमित ट्रेनों को उनके टाइम टेबल के हिसाब से चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों को चलाए जाने के पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए  गाइडलाइन जारी की है. यात्रा के दौरान इस गाइडलाइन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ IRCTC की ओर से इन ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों को मैसेज भेज कर बताया जा रहा है कि ट्रेनों में यात्रियों को ट्रेन में खाना पानी और लेनिन नहीं दिया जाएगा. यात्रियों को खुद इसकी व्यवस्था करनी होगी.  

5/5

इन बातों का रखें ध्यान

सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के स्टेशन के अंदर जाने और बाहर आने के लिए अलग अलग गेट होंगे. मास्क पहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.   गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन तक पहुंचने और स्टेशन में दाखिल होने की अनुमति मिलेगी.