• होम
  • तस्वीरें
  • रेलवे के इस कारखाने में एक दिन में बनाई 1500 PPE kit,अपना ही रिकॉर्ड तोडा 

रेलवे के इस कारखाने में एक दिन में बनाई 1500 PPE kit,अपना ही रिकॉर्ड तोडा 

देश इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ रहा है. इस लड़ाई में भारतीय रेलवे भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. भारतीय रेलवे के Northern Railways जोन के एक कारखाने ने रविवार को PPE kit बनाने मे अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. 26 अप्रैल को इस कारखाने में 1500  PPE kit बनाई गई. 19.4.2929 को एक दिन में सबसे अधिक 1003 कवरऑल (PPE kit) बना कर रिकॉर्ड बनाया था.
Updated on: April 26, 2020, 06.59 PM IST
1/5

2000 किट प्रतिदिन बनाने का रखा गया है लक्षय 

 देश में डॉक्टरों और अस्पतालों में काम कर रहे कर्मचारियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने रोज लगभग 1000 कवरऑल बनाने का लक्ष्य रखा है.देश में इस समय बड़े पैमाने पर PPE kit की जरूरत है रेलवे का ये प्रयास कोरोना से लड़ाई में काफी मददगार साबित होगा. उत्तर रेलवे के चीफ मैकेनिकल इंजीनियन (CME) अरुण अरोड़ा के मुताबिक इस समय पूरी दुनिया में PPE kit की कमी है. ऐसे में उत्तर रेलवे की जगाधरी वर्कशॉप में बनाए जा रहे PPE kit कोरोना से लड़ाई में काफी मददगार साबित होगी. वर्कशॉप में 26 अप्रैल को 1500 किट बनाई गई जो अपने आप में रिकॉर्ड है . मई तक इसे 2000 प्रतिदिन तक ले जाने का लक्ष्य है. रेलवे की ओर से तैयार की जा रही  किट की कीमत बाजार में उपलबध किट की तुलना में लगभग आधी है. 

2/5

स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए उठाए बड़े कदम 

कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) covid 19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश के डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं.  डॉक्टरों की मदद के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी वर्कशॉप में बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) बनाने का फैसला लिया है.  उत्तर रेलवे को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से पीपीई को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है.    

3/5

डॉक्टरों को 50 फीसदी किट उपलब्ध कराने का कर रहे हैं प्रयास 

रेलवे कोरोना के इलाज में लगे देश के अन्य डॉक्टरों को भी 50 प्रतिशत PPE कपड़ों की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहा है. इन सभी के लिए जगाधरी से सामग्री खरीदी जा रही है जो पंजाब में कई बड़े कपड़ा उद्योगों के करीब स्थित है. यमुनानगर स्थित विक्रेता से कच्चे माल का स्रोत तय करने का निर्णय लिया गया है और इसे कपड़ा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. बयान में कहा गया है, ‘‘आने वाले दिनों में, उत्पादन सुविधाओं में और तेजी आ सकती है. कोरोना वायरस से निपटने में लगी अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा भारतीय रेलवे के इस कदम का स्वागत किया जा रहा है.  

4/5

शुरु हुआ उत्पादन 

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ‘रेल कोच फैक्ट्री (RCF), कपूरथला’ ने 28 दिनों के देशव्‍यापी लॉकडाउन के बाद 23 अप्रैल, 2020 से एक बार फिर से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. कोविड-19 (covid 19) के खिलाफ अथक लड़ाई के बीच गृह मंत्रालय (Home Ministry) और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सभी सुरक्षा सावधानियों और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस कारखाने (Factory) को फि‍र से खोला गया है. कुल मिलाकर 3744 कर्मचारियों को काम शुरू करने की इजाजत दी गई है जो आरसीएफ परिसर टाउनशिप के अंदर रह रहे हैं. गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और राज्य सरकारों की एडवाइजरी के अनुसार भारतीय रेलवे की अन्य उत्पादन इकाइयां भी इस बारे में परामर्श मिलते ही निर्माण कार्य फिर से शुरू कर देंगी.  

5/5

दो दिन में बने दो डिब्बे

डिब्बे बनाने के लिए संसाधनों की सीमित उपलब्धता के बावजूद आरसीएफ कपूरथला (RCF Kapurthala) ने सिर्फ दो दिनों में ही दो कोच तैयार कर लिए हैं. इनमें एक-एक एलएचबी हाई कैपेसिटी पार्सल वैन (LHB High Capacity Parcel Van) और लगेज कम जेनरेटर कार शामिल हैं जो क्रमशः 23 अप्रैल, 2020 और 24 अप्रैल, 2020 को तैयार की गई हैं. इन डिब्बों के प्रोडक्शन से पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने में मदद मिलेगी.