• होम
  • तस्वीरें
  • PM Modi ने भारतीय रेलवे की इस नई लाइन की शुरुआत की, एक साथ चलीं 8 ट्रेनें

PM Modi ने भारतीय रेलवे की इस नई लाइन की शुरुआत की, एक साथ चलीं 8 ट्रेनें

रेलवे ने टूरिज्म को बढ़ाने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रविवार 17.01.2021 से Dabhoi-Chandod-Kevadiya रेल लाइन की शुरुआत कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हरी झंडी दिखा कर आठ ट्रेनों की शुरुआत की .
Updated on: January 17, 2021, 12.14 PM IST
1/5

पीएम मोदी करेंगे  उद्घाटन

इस मौके पर PM Modi ने दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से केवड़िया के लिए ट्रेन की सर्विस भी शुरू की. वहीं अहमदाबाद  (Ahmedabad) से केवड़िया (Kevadiya) के लिए  भी सीधी रेल सेवा की शुरुआत की गई. इस मौके पर इस रूट पर के लिए कुल 8 ट्रेनों की शुरुआत की गई. 

2/5

Vistadome कोच में कर सकेंगे सफर

PM Modi रविवार को अहमदाबाद से केवड़िया के बीच चलाई जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया. इस ट्रेन में बेहद खास विस्टाडोम (Vistadome) कोच लगाए गए हैं जो आपके सफर को और मनोरंजक बना देंगे. इस जन शताब्दी ट्रेन में AC chair car Executive Class, AC chair car और Non-AC chair car कोच लगाए गए हैं. Vistadome कोच बेहद खास डिब्बे होते हैं. इनमें छत और खिड़कियों में काफी बड़े शीशे लगे होते हैं. ऐसे में डिब्बे में बैठने वाले व्यक्ति को लगता है की वो किसी खुली जगह पर बैठा है. इस डिब्बे में आसपास के सुंदर नजारे देखने में भी आसानी होती है. 

3/5

तेजी से होगा इलाके का विकास

'केवड़िया स्टेशन (Kevadia station) के बन जाने से इस क्षेत्र के विकास में गति आएगी. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आने वाले देश और विदेश के पर्यटकों की यात्रा कम समय में तथा आसानी से हो सकेगी.' इस समय स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नजदीकी रेलवे स्टेशन वडोदरा (Vadodara), भरूच (Bharuch) और अंकलेश्वर (Ankleshwar) हैं. ये सभी करीब 70-75 किलोमीटर दूर हैं.

4/5

बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या

केवड़िया में आधुनिक रेलवे स्टेशन (modern railway station) बनने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी. मुख्य ब्रॉड गेज लाइन (broad gauge line) के साथ केवड़िया को जोड़ने के लिये रेलवे ने 18 किलोमीटर लंबे दभोई-चांदोद नैरो गेज को ब्रॉड गेज में तब्दील करने और चांदोद से केवड़िया तक 32 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य को मंजूरी दी है.  

5/5

गांधीनगर स्टेशन को किया जाएगा डेवलप

गांधीनगर में देश का पहला स्टेशन मॉडनाइजेशन और डेलवपमेंट प्रोग्राम गांधीनगर में शुरू किया जा रह है. अगले दो महीने में इसे कमीशन कर दिया जा जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत गांधीनगर रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरत बनाया जाएगा. साथ ही इस स्टेशन पर यात्रियों को होटल परिसर में फाइव स्टार होटल की भी सुविधा मिलेगी.