• होम
  • तस्वीरें
  • रेलवे ने शुरू की ये नई रेलवे लाइन, दक्षिण भारत की यात्रा होगी आसान

रेलवे ने शुरू की ये नई रेलवे लाइन, दक्षिण भारत की यात्रा होगी आसान

भारतीय रेलवे रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ नई रेल लाइनें (New Railway line) बिछाने के लिए भी तेजी से काम कर रहा है.
Updated on: July 05, 2020, 10.00 AM IST
1/5

इस रेल लाइन का काम हुआ पूरा

रेलवे ने नादिकुडी से श्रीकालहस्ती नई रेल लाइन पर पिडुगुराल्ला न्यू जंग्शन (Piduguralla) से सावल्यपुरम (Savalyapuram) के बीच नई रेल लाइन बनाने का काम पूरा कर लिया है. 46 किलोमीटर लम्बी इस नई रेल लाइन के बनने से आंध्र प्रदेश के लोगों को काफी सहूलियत होगी.  

2/5

इस नई रेल लाइन पर जल्द ही ट्रेनें चलती दिखेंगी

पिडुगुराल्ला न्यू जंग्शन से सावल्यपुरम के बीच बनाई गई नई रेल लाइन का काम पूरा होने के साथ ही इसे कमीशन भी कर दिया गया है. जल्द ही इस रेल लाइन पर ट्रेनें चलाती हुई दिखाई देंगी.  

3/5

आंध्र के इन जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी ये लाइन

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिडुगुराल्ला न्यू जंग्शन से सावल्यपुरम के बीच बनाई गई इस नई रेल लाइन से आंध्र प्रदेश के इंटीरियर हिस्सों जैसे गुंटूर Guntur, प्रकाशम Prakasham और नेल्लौर Nellore जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा.  

4/5

इन राज्यों तक जाने के लिए मिलेगा एक और रूट

भारतीय रेलवे की ये रेलवे लाइन तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जाने के लिए एक वैकल्पिक रूट के तौर पर भी काम करेगी. ट्रेनें आंध्र प्रदेश के रिमोट एरिया से होकर गुजरेंगी जिससे उन्हें भी फायदा होगा.

5/5

रेलवे की इस फैक्ट्री ने एक दिन में डिब्बे बनाने का रिकॉर्ड बनाया

कोरोना वायरस महामारी के बीच देश भर में सभी ऑफिस और फैक्ट्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा रहा है. इन मुश्किल हालात में भी भारतीय रेलवे रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. भारतीय रेलवे की आरसीएफ कोच फैक्ट्री ने डिब्बे बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की चुनौती के बीच भारतीय रेल की उत्पादन इकाई रेल कोच फैक्ट्री (RCF) ने 1 दिन में 12 डिब्बों का प्रोडक्शन किया है. ये अब तक का रिकॉर्ड है. एक दिन में 12 डिब्बे पहले कभी नहीं बने.