• होम
  • तस्वीरें
  • रेलवे का नया 3 TIER LHB इकोनॉमी कोच कराएगा फ्लाइट जैसा एक्सपीरियंस, तस्वीरों में देखें इंटीरियर लुक

रेलवे का नया 3 TIER LHB इकोनॉमी कोच कराएगा फ्लाइट जैसा एक्सपीरियंस, तस्वीरों में देखें इंटीरियर लुक

भारतीय रेल (Indian Railways) ने 3 टियर एलएचबी इकोनॉमी कोच (3 tier LHB economy coach) तैयार किया है. इसके अन्दर अब पैसेंजर्स बिल्कुल नए लुक का अनुभव करेंगे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस कोच को रखा गया है. कोच अन्दर से काफी एडवांस और शानदार दिखता है. यह कोच करीब 10 महीने में बनकर अब ऑपरेशनल होने वाला है. यहां हम कोच के अन्दर के लुक पर एक नजर डालते हैं.
Updated on: September 03, 2021, 06.23 PM IST
1/5

काफी सुविधाजनक कोच हैं

इस नए कोच को इस कदर सुविधाजनक बनाया गया है कि इसमें दिव्यांगों को भी कोई परेशानी नहीं होगी. वह भी आराम से सफर कर सकेंगे. (फोटो - उत्तर रेलवे)

2/5

फ्लाइट जैसी सुविधाओं का होगा एक्सपीरियंस

इस नए कोच में आपको फ्लाइट की सीटों की तरह मोबाइलल फोन और मैगजीन होल्डर और कई सुविधाएं दी गई हैं. कोच में फायर सेफ्टी की भी पूरी तैयारी है. (फोटो - उत्तर रेलवे)

3/5

ये फीचर्स मिलेंगे

3 tier LHB economy coach में पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसे फीचर्स मिलेंगे. (फोटो - उत्तर रेलवे)

4/5

160 किलोमीटर की स्पीड तक है क्षमता

नए 3 tier LHB economy coach इस तरह बनाए गए हैं कि यह ट्रेन की 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर भी आराम से चल सकते हैं. (फोटो - उत्तर रेलवे)

5/5

72 नहीं 83 बर्थ होंगे

सस्ते दाम पर एसी कोच में सफर की सुविधा के तहत इस कोच को तैयार किया गया है. इसमें 72 सीट की जगह 83 सीटें लगी होंगी. (फोटो - उत्तर रेलवे)