• होम
  • तस्वीरें
  • स्पेशल ट्रेनों में चढ़ने से पहले डाउनलोड करना होगा ये ऐप, जानिए क्या है तरीका

स्पेशल ट्रेनों में चढ़ने से पहले डाउनलोड करना होगा ये ऐप, जानिए क्या है तरीका

भारतीय रेलवे (Indian Railways) मंगलवार 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर रही है.  ये ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 रूटों पर. रेलवे ने ई टिकट पा चुके यात्रियों से कहा है कि वे अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) जरूर डाउनलोड कर लें. यात्रियों के लिए ये ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है.
Updated on: May 12, 2020, 09.15 AM IST
1/5

यहां से  डाउनलोड करें ऐप

मंत्रालय की ओर से जारी किए गए लिंक के मुताबिक एंड्राइड स्मॉर्ट फोन धारक https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu लिंक के जरिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं आई फोन वाले यात्री https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357 लिंक के जरिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.  

2/5

स्टेशन में सिर्फ इस गेट से मिलेगी इंट्री

रेलवे ने सोमवार 11. 5. 2020  को शाम 6 बजे से इन ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है. अगर आपको कन्फर्म टिकट मिल गई है तो इस बात का ध्यान रखें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सिर्फ  स्टेशन के चेम्‍सफोर्ड़ रोड, नई दिल्‍ली की ओर पहाड़गंज साइड से ही इंट्री दी जाएगी. कंफर्म रिजर्व टिकट धारकों को भवभूती मार्ग नई दिल्‍ली की ओर अजमेरी गेट साइड से स्टेशन में इंट्री नहीं मिलेगी.    

3/5

स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा

गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत जिन यात्रियों के पास कन्फर्म ई टिकट है उन्हें और वो जिस गाड़ी से आ रहे हैं उसके ड्राइवर को स्टेशन परिसर में इंट्री मिलेगी. घर से स्टेशन पहुंचने तक उनका ई टिकट ही पास के तौर पर काम करेगा.  यात्रियों को अनिवार्य तौर पर स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा.   

4/5

इस बात का रखें ध्यान

इस बात का ध्यान रहे की रेलवे की ओर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं की जा रही है.  ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि आप अकेले ही स्टेशन आएं.  अगर आपको छोड़ने के लिए कोई साथ ही स्टेशन आता है तो उसे स्टेशन में इंट्री नहीं मिलेगी.    

5/5

होगी थर्मल सक्रीनिंग

अगर आपको कन्फर्म टिकट मिल भी जाए तो ये मत समझिए की आपको ट्रेन में इंट्री की गारंटी मिल गई है. स्टेशन पर आपकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जब ये सुनिश्चित हो जाएगा कि आपमें कोरोना के कोई लक्ष्य नहीं हैं तो ही ही आपको ट्रेन में इंट्री दी जाएगी.