• होम
  • तस्वीरें
  • देश में दौड़ेंगी 6 नई बुलेट Train; इंडियन रेलवे जल्‍द दे सकता है तोहफा

देश में दौड़ेंगी 6 नई बुलेट Train; इंडियन रेलवे जल्‍द दे सकता है तोहफा

इंडियन रेलवे (Indian Railways) जल्‍द ही 6 और बुलेट ट्रेन (Bullet train) का तोहफा दे सकता है. रेलवे ने High Speed और Semi High Speed रेल कॉरिडोर के लिए 6 नए रूटों की पहचान की है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव की मानें तो इन रूटों का DPR एक साल में तैयार हो जाएगा. आपको बता दें कि मुंबई अहमदाबाद (Mumbai Ahmedabad Route) पर पहले से हाईस्‍पीड कॉरिडोर बन रहा है.
Updated on: February 06, 2020, 05.04 PM IST
1/6

क्‍या होता है हाई स्‍पीड कॉरिडोर

High Speed कॉरिडोर पर Train 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती हैं. जबकि Semi High Speed हाईस्पीड कॉरिडोर पर Train 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं.

2/6

किस रूट पर चलेगी ट्रेन

वीके यादव की मानें तो 6 रूटों में दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर की दूरी) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर की दूरी) शामिल हैं. दूसरे कॉरिडोर में मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर), चेन्नै-बेंगलुरु-मैसूर (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल होंगे.

3/6

रेलवे में सेलेक्‍ट किए रूट

बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि हमने इन छह कॉरिडोर की पहचान की है और उनकी DPR तैयार करने में लगे हैं.

4/6

पैसेंजर डिमांड

डीपीआर में इन रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की व्यवहार्यता का अध्ययन किया जाएगा, जिनमें जमीन की मांग और यात्रियों की संख्‍या जैसे मुद्दे शामिल किए जाएंगे. इस अध्ययन के बाद रेलवे फैसला करेगा कि ये रूट हाईस्पीड होंगे या सेमी हाईस्पीड.

5/6

PM मोदी का सपना

PM नरेंद्र मोदी ने देश को पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट की सौगात दी थी.

6/6

पहली बुलेट ट्रेन 2023 तक

यह हाई स्पीड कॉरिडोर मुंबई-अहमदाबाद रूट पर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. Bullet ट्रेन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का 90 प्रतिशत काम अगले छह महीने में पूरा हो जाएगा.