• होम
  • तस्वीरें
  • इस Tejas express में जल्द बुक कराएं टिकट, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं

इस Tejas express में जल्द बुक कराएं टिकट, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं

IRCTC को दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने को दी गई हैं. दो में से एक तेजस ट्रेन जहां नई दिल्ली से लखनऊ जंग्शन के बीच चलेगी वहीं दूसरी अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेन को 04 अक्टूबर से चलाया जाएगा. ये ट्रेन बेहद आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. लखनऊ से ही इस ट्रेन का उद्घाटन होगा.
Updated on: September 22, 2019, 08.53 AM IST
1/5

ये होगा लखनऊ से दिल्ली का किराया

एसी चेयरकार का किराया : Rs 1,125 (बेस फेयर Rs 895 + GST Rs 45 + कैटरिंग चार्ज Rs 185) वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया: Rs 2,310 (बेस फेयर Rs 1,966 + GST Rs 99 + कैटरिंग चार्ज Rs 245) होगा.  

2/5

नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

IRCTC की तेजस ट्रेनों के किराए में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी. न तो इसमें वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट मिलेगी न हीं रेल कर्मचारियों के प्रिविलेज या ड्यूटी पास इस ट्रेन में चलेंगे. ऐसे में जो निर्धारित किराया होगा वो हर यात्री को देना होगा.

3/5

तेजस एक्सप्रेस में ग्रुप बुकिंग के लिए भी बनाए गए हैं नियम

तेजस एक्सप्रेस में शादी में जाने के लिए, किसी कंपनी के कार्यक्रम के तहत या किसी अन्य कारण से ग्रुप बुकिंग कराई जा सकेगी. इसके लिए IRCTC ने कुछ नियम तय किए हैं. तेजस एक्सप्रेस के एक एसी चेयरकार डिब्बे में कुल 78 सीटें हैं. ग्रुप बुकिंग के तहत ये पूरा कोच बुक किया जा सकेगा. ये बुकिंग पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर होगी. मतलब ट्रेन की क्षमता के अनुरूप जो पहले बुकिंग करा लेगा उसे ही ये कोच ग्रुप बुकिंग के लिए मिल सकेगा. तेजस एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में ग्रुप बुकिंग ट्रेन चलने के कम से कम तीन दिन पहले करानी होगी.

4/5

चलती ट्रेन में भी कर सकेंगे शॉपिंग

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) जल्द ही नई दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी जिसे IRCTC चलागा. तेजस ट्रेनें सुविधाओं के लिहाज से तो बेहद आधुनिक हैं ही, इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले मुसाफिर सफर के दौरान शॉपिंग का भी मजा ले सकेंगे.

5/5

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एग्जिक्यूटिव लॉज में रुकने की भी सुविधा मिलेगी

तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाले पैसेंजर्स को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एग्जिक्यूटिव लॉज में रुकने की भी सुविधा दी जाएगी. इसी तरह लखनऊ रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी.