• होम
  • तस्वीरें
  • वाराणसी स्टेशन का एग्जिक्यूटिव लाउंज आपको कर देगा आनंदित, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं, तस्वीरों में देखें खूबसूरती

वाराणसी स्टेशन का एग्जिक्यूटिव लाउंज आपको कर देगा आनंदित, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं, तस्वीरों में देखें खूबसूरती

देश के प्राचीनतम शहर वाराणसी के रेलवे स्टेशन (Varanasi Junction) पर मॉडर्न एग्जिक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge) ने काम करना शुरू कर दिया है. पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) ने यह लाउंज बनाया है. पीएम मोदी ने मंगलवार को ही इसका उद्घाटन भी किया है. यह कई तरह की सुविधाओं से लैस है. अगर आपको वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन (Varanasi Junction Railway Station) पर कुछ समय बिताना हो तो आप इसका लुत्फ ले सकते हैं.  
Updated on: October 27, 2021, 03.24 PM IST
1/5

स्टेशन कैम्पस में कहां है लाउंज

एग्जिक्यूटिव लाउंज वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित है. यहां पैसेंजर्स को एयरपोर्ट की तर्ज पर सर्विस दी जा रही हैं. इस में पूरी तरह एयर कंडीशन, बहु व्यंजन बुफे सुविधा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हीलचेयर सहित कई दूसरी सेवाएं उपलब्ध हैं.

2/5

आईआरसीटीसी करता है देखभाल

वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन (Varanasi Junction Railway Station) पर मौजूद इस लाउंज का मेंटेनेंस आईआरसीटीसी के पास है. इस लाउंज का डिजाइन पंचतत्व (पृथ्वी, आकाश, अग्नि, वायु और जल) के संतुलन के थीम पर तैयार किया गया है.

3/5

पेड सर्विस पर मिलेगा बहुत कुछ 

इस लाउंज में पेड सर्विस के तौर पर वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन, चैनल संगीत, टीवी, ट्रेन सूचना डेस्पिले, गर्म और शीतल पेय, बहु-व्यंजन बुफे, सामान रैक, धोने और बदलने की सुविधा के साथ टॉयलेट, जूता चमकाने वाले, समाचार-पत्र और डिस्प्ले पर मैगजीन आदि की सुविधा ले सकते हैं.  

4/5

कितना लगेगा एंट्री के लिए चार्ज

अगर आप इस एक्जिक्यूटिव लाउंज का आनंद उठाना चाहते हैं तो एंट्री के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे. पहले घंटे के लिए 85 रुपये + टैक्स चुकाना होगा. इसके बाद हर एक्स्ट्रा घंटे के लिए 60 रुपये चुकाने होंगे. 

5/5

रेलवे का क्या है मसकद

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने हाल ही में कहा कि भारतीय रेलवे पर्यटन, यात्रा, तीर्थयात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के रेलवे स्टेशनों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुविधाजनक बनाता है.