• होम
  • तस्वीरें
  • रेलगाड़ियों के एसी क्लास में यात्रा के दौरान नहीं मिलेगा कम्बल, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला

रेलगाड़ियों के एसी क्लास में यात्रा के दौरान नहीं मिलेगा कम्बल, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला

अगले आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और आपने ठंड को ध्यान में रखते हुए AC क्लास में टिकट बुक करा रखा है तो भी अपने साथ कम्बल और चादर ले कर जाएं. कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के Western Railway ने ट्रेनों में कम्बल और पर्दे नहीं देने का फैसला लिया है.
Updated on: March 15, 2020, 12.09 PM IST
1/5

रेलवे ने उठाए कई कदम

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने भी कई कदम उठाए हैं. रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को रेल कर्मचारियों को इस वायरस के खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं ट्रेनों में बड़े पैमाने पर सफाई और वायरस से बचाव के लिए दवा छिड़कने का काम चल रहा है. दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के खतरे के प्रति रेलयात्रियों को जागरूक करने हेतु उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा स्टेशन प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया तथा पैदल मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

2/5

रेलवे के दिल्ली मंडल ने उठाए कई कदम

कोरोना वायरस (COVID-19) के खतरे को देखते हुए उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने यात्रियों और उसके कर्मचारियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर नियमित अनाउंसमेंट की जा रही है. सफाई कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. ऐसी वस्तुएं जो कई यात्रियों के संपर्क में आती हैं जैसे कि दरवाजे, खिड़कियां, स्नैक टेबल, चेन, सीढ़ियों के हैंडल, लिफ्ट बटन और बैठने की कुर्सियां आदि को साफ रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कर्मचारियों को दस्ताने, फेस मास्क, आदि कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं.  

3/5

रेलवे ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने कोरोना वायरस (corona virus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही कोरोना वायरस के मामलों से निपटने के लिए उत्तर रेलवे के सेंट्रले अस्पताल ने पूरी तैयारी भी कर ली है.   

4/5

रेलवे चलाएगा जागरूकता अभियान

रेलवे के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे कॉलोनियों, क्लबों, हैल्थ यूनिटों और बारात घरों में इस वायरस के लक्षण और बचाव के बारे में जागरूकता अभियान चलाने की भी तैयारी की गई है. इसके अलावा क्या करें! और क्या न करें! के बारे में भी बताया जा रहा है.   

5/5

इन बातों का रखें ध्यान

रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि खाँसने और छींकने के दौरान अपनी नाक व मुंह को कपड़े अथवा रूमाल से अवश्य ढकें अपने हाथों को साबुन व पानी से नियमित धोयें . भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें फलू से संक्रमित व्यक्ति से एक हाथ तक की दूरी बनाए रखें पर्याप्त नींद और आराम लें पर्याप्त मात्रा में पानी/तरल पदार्थ पियें और पोषक आहार खाएं फलू से संक्रमण का संदेह हो तो चिकित्सक से सलाह अवश्य लें