• होम
  • तस्वीरें
  • कंबल, बेडशीट-तकिए को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, मुसाफिरों को ट्रेन में मिलेगा नया अनुभव

कंबल, बेडशीट-तकिए को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, मुसाफिरों को ट्रेन में मिलेगा नया अनुभव

अगर आप अपना लेनिन घर से लाना भूल गए हैं तो भी आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेल ने पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दानापुर मंडल (Danapur division) के कुछ स्टेशनों पर डिस्पोजेबल लिनन कियोस्क (Disposable linen kiosk) लगाना शुरू किया गया है.  
Updated on: June 30, 2020, 11.34 AM IST
1/5

रेलवे के दानापुर मंडल में शुरू हुई ये सुविधा

दानापुर मंडल के कुछ स्टेशनों पर लगाए गए  इस डिस्पोजेबल लिनन कियोस्क से आप मामूली कीमत चुका कर अपनी जरूरत के मुताबिक डिस्पोजेबल चादर, तकिया, कंबल ले सकते हैं. इन सभी चादर, तकिया, कंबल को एक बार इस्तेमाल कर फेंका जा सकता है. डिस्पोजेबल होने के चलते इससे दूसरों को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की संभावना बेहद कम है.    

2/5

चादर, कम्बल और तकिया के लिए देने होंंगे इतने पैसे

यात्रियों को इन डिस्पोजेबल लिनन कियोस्क पर एक बेडशीट, एक मास्क और सैनेटाइजर का पाउच मात्र 50 रुपये में मिलेगा. वहीं अगर आप कम्बल भी लेना चाहते हैं तो आपको एक कंबल, एक बेडशीट, एक मास्क और सैनेटाइजर का पाउच मात्र 200 रुपये में मिलेगा.  तकिए के साथ आपको एक कंबल, एक बेडशीट, एक मास्क और सैनेटाइजर का पाउच का पैक 250 रुपये में मिलेगा.    

3/5

रेलवे ने दी कम सामान लेकर चलने की सलाह

रेलवे यात्रियों को लगातार कम से कम समान लेकर चलने की सलाह दे रहा है. ऐसे में डिस्पोजेबल लेनिन लेने से आपके सामान का वजन कुछ कम हो सकता है. हालांकि ट्रेनों में एसी कोच में तापमान को कंट्रोल करके रखा जा रहा है.    

4/5

IRCTC की ओर से दी जा रही है ये जानकारी

भारतीय रेल 1 जून से रेलवे रोज लगभग 200 ट्रेनें चला रहा है. इन ट्रेनों को चलाए जाने के पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. यात्रा के दौरान इस गाइडलाइन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. वहीं दूसरी तरफ IRCTC की ओर से इन ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों को मैसेज भेज कर बताया जा रहा है कि ट्रेनों में यात्रियों को ट्रेन में खाना पानी और लेनिन नहीं दिया जाएगा. यात्रियों को खुद इसकी व्यवस्था करनी होगी.    

5/5

ट्रेनों में नहीं मिल रही है कैटरिंग की सुविधा

किसी भी गाड़ी के किराए में खाने पीने का पैसा शामिल नहीं किया जा रहा है. रास्ते में यात्रियों को प्री पेड भोजन बुक करने की सुविधा भी नहीं दी जा रही है.  ई कैटरिंग की सुविधा भी नहीं है. आईआरसीटीसी कुछ ट्रेनों में ही पैसे लेकर खाने पीने की सुविधा दे रहा है. रेलवे यात्रियों को अपना खाना पीने लेकर चलने की सलाह दे रहा है. यात्रियों को यात्रा के दौरान फूड प्लाजा और जलपान गृह आदि में पकाया जाने वाला खाने पीने का सामान ले जाने दिया जाएगा.