• होम
  • तस्वीरें
  • Indian Railways ने चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें, कर्मचारियों को मिली बड़ी सुविधा 

Indian Railways ने चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें, कर्मचारियों को मिली बड़ी सुविधा 

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. लेकिन इस बीच देश भर में आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए मालगाड़ियों को चलाया जा रहा है.माल गाड़ियों को चलाने के लिए रेल कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने में हो रही दिक्कत को ध्यान में रखते हुए रेलवे के दिल्ली मंडल ने वर्कमैन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों में सिर्फ रेल कर्मचारी ही यात्रा कर सकेंगे. 
Updated on: March 25, 2020, 08.31 AM IST
1/5

इस ट्रेन में चलने के हैं खास नियम 

वर्कमैन स्पेशल ट्रेनों में रेल कर्मचारियों को भी आईकार्ड दिखाने पर ही इंट्री मिले. इन ट्रेनों को सिर्फ ऑफिस टाइम पर ही चलाया जाएगा. एक वर्कमैन स्पेशल ट्रेन जहां तुगलकाबाद, गाजियाबाद, नई  दिल्ली के बीच चलाई गई है वहीं दूसरी तुगलकाबाद से पलवल के बीच चलाई जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर मौजूद स्टेशन मास्टर्स को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि इन वर्कमैन स्पेशल ट्रेनों को स्टेशन पर ऐसी जगह पर रोका जाए जहां से रेल कर्मचारी के अलावा कोई और व्यक्ति इनमें न चढ़ सके. 

2/5

इस वजह से चली वर्कमैन स्पेशल ट्रेन 

देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन या कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से रेल कर्मियों को ट्रेनें कैंसिल होने की बात कहते हुए ऑफिस जाने से रोका जा रहा है. रेलवे ने इस संबंध में राज्य सरकारों से संपर्क करने के साथ ही मीडिया से भी अपील की है कि वो इस बात को स्पष्ट करें की सिर्फ यात्री ट्रेनें बंद हुई हैं. माल गाड़ियां चलाई जा रही हैं इसलिए रेल कर्मचारियों का ऑफिस आना जरूरी है. उत्तर मध्य और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने भी वीडियो जारी कर जिला प्रशासन से अनुरोध किया है की आवश्यक सेवाओं में लगे रेल कर्मियों को आईकार्ड  दिखाने पर जाने दिया जाए.

3/5

जरूतर का सामान देश के हर हिस्से में पहुंचा रहा है रेलवे

रेलवे के मुताबिक मालगाड़ियों के जरिए आम लोगों की जरूरत का सामान जैसे दूध, सब्जियां, अनाज और कोयला जैसी चीजें देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचायी जा रही हैं. रेलवे के मुताबिक मालगाड़ियों को 24 घंटे चलाया जा रहा है. ऐसे में इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल कर्मचारियों का ऑफिस आना जरूरी है. हालांकि रेलवे ने पहले ही कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी की है. रेलवे ने राज्यों और मीडिया से अपील की है कि समाज के लिए इन आवश्यक सेवाओं को चलाने में मदद करें.

4/5

रेलवे ने कहा कोरोना वायरस महामारी को गंभीरता से लें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों और आम नागरिकों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को गंभीरता से लेने की अपील की है. रेलवे ने हालात की गंभीरता को बताने के लिए ट्वीट करके कहा है कि भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी, ऐसे में अगर देशभर में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है आपको हालात की गंभीरता को समझना चाहिए. रेलवे ने लोगों से अपील की है कि घर में ही रहें और कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने में देश की मदद करें.

5/5

रेलवे ने चलाया नो रेल ट्रेवल हैशटैग

भारतीय रेलवे ने नो रेल ट्रेवल हैशटैग  #NoRailTravel चलाया है.  भारतीय रेल की महिला पहलवान,ओलंपियन साक्षी मलिक सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी देश के लोगों से अनुरोध किया है कि जितना हो सके अपने घरों में रहे भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं और यात्रा करने से बचें.