• होम
  • तस्वीरें
  • दिल्ली के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगा फाइव स्टार खाना, कीमत भी रहेगी सामान्य

दिल्ली के इस रेलवे स्टेशन पर मिलेगा फाइव स्टार खाना, कीमत भी रहेगी सामान्य

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खाने- पीने का सामान सबसे बेहतर मिलेगा. FSSAI की ओर से आनंद विहार रेलवे स्टेशन को ईट राइट और फाइव स्टार खाने का सर्टिफिकेट दिया गया है.
Updated on: March 13, 2020, 09.35 AM IST
1/5

देश में तीन रेलवे स्टेशनों को ईट राइट सर्टिफिकेट मिला

देश में अब तक तीन रेलवे स्टेशनों को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने इट राइट फूड सर्टिफिकेट दिया है. इनमें दो मुंबई में हैं और एक दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का पहला रेलवे स्टेशन है जिसे ये सर्टिफिकेट दिया गया है.  

2/5

भारतीय रेलवे के आनंद विहार रेलवे स्टेशन को IRSDC विकसित कर रहा है.

भारतीय रेलवे के आनंद विहार रेलवे स्टेशन को IRSDC विकसित कर रहा है. इस रेलवे स्टेशन पर बेहतर गुणवत्ता का खाना मिलने से एक तरफ जहां यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं IRSDC के लिए भी ये बड़ी उपलब्धि होगी.  

3/5

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खानपान के 15 स्टॉल बनाए गए

IRSDC आनंद विहार रेल टर्मिनल पर कई सुविधाएं विकसित कर रहा है. हाल ही में इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए फिट इंडिया के तहत कसरत, मसाज और दवा की सुविधा के साथ खानपान के 15 स्टॉल बनाए गए हैं.  

4/5

Fssai ने आनंद विहार स्टेशन को 92 फीसदी अंक दिये हैं.

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बनाए गए सभी स्टॉल पर स्वास्थ्य के मानकों के अनुरूप खान-पान की व्यवस्था की गई है. मानकों की जांच पड़ताल के बाद एफएसएएसआई ने स्टेशन को 92 फीसदी अंक दिये हैं.    

5/5

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शुरु हुईं कई सुविधाएं

हाल ही में इस रेलवे स्टेशन पर उठक-बैठक करके मुफ्त प्लेटफार्म टिकट लेने की योजना भी शुरू की गई है. इस योजना को देशभर में काफी पसंद किया गया. ईट राइट इंडिया अभियान शुद्ध, सुरक्षित और संपूर्ण भोजन की समझ बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. उद्देश्य यह है कि लोगों को संदेश दिया जाए कि स्वस्थ व बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाए.