• होम
  • तस्वीरें
  • 250 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है 'पंबन ब्रिज', खूबसूरती ऐसी कि देख आप भी हो जाएंगे फिदा

250 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है 'पंबन ब्रिज', खूबसूरती ऐसी कि देख आप भी हो जाएंगे फिदा

मंडपम (Mandapam) में बनने वाले पंबन रेलवे पुल (Pamban railway bridge) की कुछ तस्वीरें सामने आईं है. रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस पुल से जुड़ी जानकारी शेयर की. इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी भारतीय रेलवे इस पुल को काफी सुंदर और आकर्षक बनाने का काम कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2019 के मार्च महीने में तमिलनाडु के कन्याकुमारी में इस पुल की आधारशिला रखी थी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Updated on: October 06, 2021, 08.40 PM IST
1/4

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर की तस्वीरें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को पंबन रेलवे पुल (Pamban railway bridge) की तस्वीरों को शेयर किया. यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है, जिसके अगले साल मार्च में उपयोग के लिए तैयार होने की उम्मीद है. इस पुल के तौयार होने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. दक्षिण रेलवे रामेश्वरम से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेनों का संचालन करती है. ऐसे में वहां से आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. पंबन पुल को 250 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

2/4

पुल तैयार होने से यात्रियों को मिलेगी राहत

पंबन रेलवे पुल (Pamban railway bridge) को रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है. यह पुल 2.07 किलोमीटर लंबा होने के साथ-साथ कई और सुविधाएं देने का काम करेगा. इस पुल पर वजन को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं होगी. भारी वजन के साथ भी गाड़ियां आसानी से पुल पार कर सकेंगी. इस पुल की लंबाई 63 मीटर है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

3/4

रामेश्वरम मंदिर दर्शन के लिए आते हैं लोग

पंबन ब्रिज के कंपलीट हो जाने के बाद पर्यटकों को संख्या में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, तीर्थयात्रा के उद्देश्य से हर साल बड़ी संख्या में भक्त रामेश्वरम मंदिर और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आते हैं. ब्रिज की सुविधा होने पर ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

4/4

1914 में बना था पंबन रेलवे का पुराना पुल

रामेश्वरम को मंडपम से जोड़ने वाले इस पुराने पुल की अहमियत काफी अधिक है. रामेश्वर को भारत के अन्य हिस्से से जोड़ने वाला यह एकमात्र पुल था, लेकिन 1988 में इसके समानांतर ही एक रोड ब्रिज भी तैयार किया गया. पंबन पुल में फ्लैप थे जो फेरी की आवाजाही के लिए भी खोले जाते थे. (फोटो सोर्स- ट्विटर)