• होम
  • तस्वीरें
  • रेलवे के करोड़ों पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी! IRCTC के इस सिस्टम से आप चुन सकेंगे अपने पसंद की सीट

रेलवे के करोड़ों पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी! IRCTC के इस सिस्टम से आप चुन सकेंगे अपने पसंद की सीट

Indian Railway Train Ticket Booking: हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन ट्रेन टिकट बुक करते समय क्या आपको आपके पसंद की सीट मिल पाती है? IRCTC बहुत जल्द इस समस्या का समाधान लेकर आ रही है. अब सिनेमाघरों या फ्लाइट की तरह आप ट्रेन में भी अपने पसंद की सीट खुद चुन सकते हैं.
Updated on: April 15, 2024, 07.44 PM IST
1/5

चुन सकेंगे अपने पसंद की सीट

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जैसे आप फिल्म टिकट बुक करते समय अपने पसंद की टिकट बुक सकते हैं, वैसे ही बहुत जल्द ट्रेन टिकट बुक करते समय आप अपने पसंद की  अपर, मिडिल या लोअर सीट बुक कर पाएंगे.   

2/5

तैयार है सॉफ्टवेयर

उन्होंने बताया कि IRCTC ने इसके लिए सभी जरूरी सिस्टम लगभग तैयार कर लिया है. 

3/5

कैसे होगी सीटों की बुकिंग

IRCTC पर ठीक बुक करते समय आपको उन सभी सीटों की सूची दिखाई जाएगी, जो खाली हैं. ऐसे में अपने पसंद की सीट चुनना आसान हो जाएगा. 

4/5

मोबाइल पर ही मिलेगी सटीक जानकारी

अधिकारी ने बताया कि ऐप पर ट्रेन का नंबर/नाम और जर्नी डेट डालते ही आपको ट्रेन का एक खाका दिखाया जाएगा, जिसमें आपको आपके काम की सभी जरूरी जानकारी होगी.

5/5

आ रहा है रेलवे का सुपर ऐप

रेलवे बहुत जल्द अपना एक सुपर ऐप लेकर आने वाली है. इसमें एक ही प्लेटफॉर्म पर आपको आपकी ट्रेन जर्नी से जुड़ी सभी सुविधाएं मिल जाएंगी.