• होम
  • तस्वीरें
  • कबाड़ हो चुके रेल के पहिए दे रहे हैं पर्यावरण बचाने का खूबसूरत संदेश, रेलवे कर्मियों ने किया अनोखा प्रयोग

कबाड़ हो चुके रेल के पहिए दे रहे हैं पर्यावरण बचाने का खूबसूरत संदेश, रेलवे कर्मियों ने किया अनोखा प्रयोग

भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश का सबसे बड़ा ट्रांस्पोर्टर है. रेलवे रोज लगभग 12600 ट्रेनें चलाता है. इन ट्रेनों को चलाने के साथ ही रेलवे पर्यावरण संरक्षण के लिए लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है. आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बंगलुरू स्थित रेल व्हील फैक्ट्री के कर्मचारियों ने एक अनोखा काम किया है. उन्होंने खराब हो चुके रेलवे के पहियों से बेहद खूबसूरत कलाकृतियां बना लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया है.
Updated on: January 21, 2020, 12.32 PM IST
1/5

कबाड़ हो चुके रेल के पहियों के जरिए दिया जा रहा है पर्यावरण बचाने का संदेश

रेल व्हील फैक्ट्री ने ट्रेनों के खराब हो चुके पहियों और उसमें लगे वाले एक्सेल और अन्य पुर्जों के इस्तेमाल से खूबसूरत कलाकृतियों का निर्माण किया है. इन कलाकृतियों को बंगलुरू स्थित रेल व्हील फैक्ट्री के परिसर में सजाया गया है.  

2/5

रेल कर्मचारियों ने कबाड़ हो चुके पहियों के जरिए दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

खराब हो चुके ट्रेन के पहियों को जोड़ कर और उन्हें खूबसूरत रंगों से पेंट करके उन पर पानी की बचत करने, ऊर्जा की बचत करने सहित कई अन्य संदेश लिए गए हैं.  

3/5

पेड़ों की रक्षा का संदेश दे रहे हैं खराब हो चुके रेल के पहिए

एक पहिए पर बेहद खूबसूरत तरीके से पेंट के जरिए पेड़ की तस्वीर बनाते हुए उस पर पेड़ बचाने का संदेश दिया गया है. पेड़ों की बचत से पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संदेश इस कबाड़ हो चुके पहिए के जरिए देने का ये आइडिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

4/5

स्क्रैप व्हील पर पेंट से पानी बचाने का दिया खूबसूरत संदेश

नीले रंग के पेंट से स्क्रैप व्हील पर पानी की हर बूंद को बचाने का संदेश काफी सुंदर दिख रहा है. पहिए पर सफेद रंग के दो हाथ बने हैं जो पानी की हर बूंद को बचाने का संदेश दे रहे हैं. वहीं पहिए के ऊपरी हिस्से पर पाएं बचाने का संदेश लिखा है.

5/5

व्हील कोच फैक्ट्री ने इस साल किया रिकॉर्ड उत्पादन

रेल व्हील फैक्ट्री ने इस सास अप्रैल से दिसम्बर 2019 में लगभग 17536 व्हील सेट और लूज एक्सेल का उत्पादन किया है. ये ये अब तक का रिकॉर्ड है. इस साल दिसम्बर तक रेल व्हील फैक्ट्री ने 40,000 व्हील बना दिए हैं. जबकि पिछले वित्त वर्ष में व्हील सेट का कुल उत्पादन 40,136 रहा था.