• होम
  • तस्वीरें
  • पटना रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई ये सुविधा, और आरामदायक हो जाएगा सफर

पटना रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई ये सुविधा, और आरामदायक हो जाएगा सफर

भारतीय रेलवे (Indian Railways) रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. यात्रा के बेहतर अनुभव के लिए रेलवे की ओर से स्टेशनों और ट्रेनों को बेहद खूबसूरती से सजाया जा रहा है. इसी दिशा में रेलवे ने पटना रेलवे स्टेशन पर भी कई सुविधाएं दी हैं.
Updated on: September 16, 2019, 11.26 AM IST
1/4

रेलवे ने पटना रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरती से सजाया है.

रेलवे ने पटना रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरती से सजाया है. यहां पर आधुनिक सुविधाओं से भरपूर नया वेटिंग हॉल बनाया गया है जहां यात्रियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल के अंदर ट्रेनों की जानकारी देने वाला एनाउंसमेंट सिस्टम लगाया गया है.

2/4

पटना रेलवे स्टेशन और यहां बने वेटिंग हॉल को मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया गया है.

पटना रेलवे स्टेशन और यहां बने वेटिंग हॉल को मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया गया है. वेटिंग हॉल में LED लाइटिंग के साथ ही मनोरंजन और ट्रेन इनफार्मेशन के लिए डिजिटल स्क्रीन की सुविधा दी गई है. ये वेटिंग रूम पूरी तरह से वातानुकूलित है.

3/4

‘मधुबनी: द स्टेशन ऑफ कलर्स’ को ‘बेस्ट नैरेशन’ क्लास में नेशनल अवार्ड मिला है.

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (66th national film award 2019) में गैर फीचर क्लास में फिल्म ‘मधुबनी: द स्टेशन ऑफ कलर्स’ को ‘बेस्ट नैरेशन’ क्लास में नेशनल अवार्ड मिला है. मधुबनी स्टेशन की साफ-सफाई और सजावट को लेकर बनी इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों द्वारा रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पर की गई मिथिला पेंटिंग को दिखाया गया है.  

4/4

दरभंगा के बीच चलने वाली बिहार संपक्र क्रांति ट्रेन के डिब्बों को भी मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग के जरिए सजाया गया

रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दरभंगा के बीच चलने वाली बिहार संपक्र क्रांति ट्रेन के डिब्बों को भी मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग के जरिए सजाया गया था. रेलवे के इस प्रयोग को यात्रियों ने काफी पसंद किया. इस पेंटिंग के जरिए जहां ट्रेन की खूबसूरती बढ़ी वहीं यात्रियों का सफर का अनुभव बेहतर हुआ.