• होम
  • तस्वीरें
  • अब RAC और वेटिंग सीट होने पर भी आसान होगा सफर करना, रेलवे ने तय कर दी TTE की बर्थ

अब RAC और वेटिंग सीट होने पर भी आसान होगा सफर करना, रेलवे ने तय कर दी TTE की बर्थ

अगर आपको आए दिन ट्रेन में सफर करना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. हम अक्सर देखते हैं कि ट्रेन में सफर करने के दौरान हम पूरे टाइम टीटीई को खोजते रहते हैं, लेकिन वह हमं नहीं मिलता है तो अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब आपको टीटीई को खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Updated on: March 06, 2020, 08.30 AM IST
1/5

RAC वाले यात्री होते हैं परेशान

हम आमतौर पर देखते हैं कि जिन लोगों की सीट कंफर्म नहीं होती है वह लोग अक्सर सीट की तलाश में टीटीई को ढूढते रहते हैं और जब उनको कोई नहीं मिलता है तो वह लोग बोगी में नीचे लेटकर ही यात्रा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि आपको टीटीई कौन सी ट्रेन की किस बर्थ और कोच में मिल सकता है- 

2/5

राजधानी और इंटरसिटी

शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टीटीई हर स्लीपर कोच की 7 नंबर बर्थ टीटीई के लिए तय की गई है. वहीं यदि आप इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको टीटीई की तलाश करने के लिए भटकना नहीं होगा. बल्कि टीटीई ऑल्टरनेट कोच यानी कि D1, D3, D5 और D7 में 1 नंबर बर्थ टीटीई की होगी.

3/5

गरीबरथ

यदि आप गरीबरथ (चेयरकार) में सफर कर रहे हैं तो इस तरह की ट्रेन में भी आपको टीटीई ऑल्टरनेट कोच G1, G,3, G5, G5 कोच में 7 नंबर बर्थ पर मिलेंगे. वहीं गरीब रथ की इकॉनमी क्लास में आप सफर करते हैं तो टीटीई की कोच B1 और BE1 में 7 नंबर बर्थ होगी.

4/5

सुपरफास्ट ट्रेन

वहीं सुपरफास्ट ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को टीटीई से मिलने के लिए A1 कोच में जाना होगा. A1 कोच में बर्थ नंबर 5 टीटीई के लिए तय होगी. आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ के लिए भी रेलवे ने S1 की 63 नंबर बर्थ रखी है.  

5/5

ट्रेन में सीट के लिए नहीं होना होगा परेशान

फिलहाल यह सीट सभी ट्रेन के लिए अलग-अलग होती है. अगर आपकी सीट कंफर्म नहीं हुई तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से टीटीई को खोज सकते हैं. इसके साथ ही आपको ट्रेन में सीट के लिए परेशान भी नहीं होना पड़ेगा.