• होम
  • तस्वीरें
  • भारत ने दी श्रीलंका को आलीशान रेल कोचों की सौगात, दिए जाएंगे 160 सवारी डिब्बे  

भारत ने दी श्रीलंका को आलीशान रेल कोचों की सौगात, दिए जाएंगे 160 सवारी डिब्बे  

भारत श्रीलंका के बुनियादी ढांचों को बनाने में मदद कर रहा है, इसी क्रम में भारत की ओर से ये रेल के डिब्बों की खेप भेजी जा रही है.
Updated on: September 23, 2021, 07.12 PM IST
1/5

श्रीलंका के बुनियादी ढांचे भारत करेगा मजबूत

श्रीलंका को अपने रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता करते हुए, भारतीय रेलवे ने हाल ही में श्रीलंका रेलवे को 20 यात्री डिब्बों की एक खेप की आपूर्ति की है. कोलंबो में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) द्वारा अत्याधुनिक कोचों को पड़ोसी देश पहुंचाया गया है.

2/5

भारतीय ऋण सहायता से फंडेड

17 सितंबर 2021 को ये 20 यात्री डिब्बे कोलंबो पोर्ट पहुंचे. यह खेप 82.6 मिलियन अमरीकी डालर के अनुबंध का एक हिस्सा है. श्रीलंका के द्वीप राष्ट्र को 160 यात्री डिब्बों की आपूर्ति की ये खेप 318 मिलियन अमरीकी डालर की भारतीय ऋण सहायता के तहत वित्त पोषित है.

3/5

160 पैसेंजर्स कोच देने का वादा

श्रीलंका रेलवे को अब तक 160 यात्री डिब्बों में से 60 की आपूर्ति की जा चुकी है, जबकि 20 और यात्री डिब्बे भारत से भेजे जाने के लिए तैयार हैं.

4/5

चेन्नई की ICF में हुआ तैयार

इन 'भारत निर्मित' डिब्बों को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई द्वारा श्रीलंका रेलवे की आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज कर  निर्मित किया गया है. PSU-राइट्स लिमिटेड 318 मिलियन अमरीकी डालर की भारतीय ऋण सहायता के तहत श्रीलंका को दो वातानुकूलित DMU की आपूर्ति करने के लिए भी निर्धारित है.

5/5

पहला AC सेट रवानगी के लिए तैयार

13 डिब्बों वाला पहला AC DMU सेट भारत से भेजे जाने के लिए तैयार है और श्रीलंका द्वारा जहाज के नामांकन की प्रतीक्षा कर रहा है. इस लाइन के तहत कुछ अन्य परियोजनाओं में महो से ओमनथाई (128 किलोमीटर लंबी) तक रेलवे लाइन का उन्नयन, महो से अनुराधापुरा तक सिग्नलिंग परियोजना, पोलगहवेला से कुरुनेगला तक रेल लाइन की डबल ट्रैकिंग आदि शामिल हैं.