• होम
  • तस्वीरें
  • बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में काम करने का शानदार मौका, 4 जून है आवेदन की अंतिम तारीख

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में काम करने का शानदार मौका, 4 जून है आवेदन की अंतिम तारीख

यदि आप इंजीनियर है और आपको रफ्तार से प्यार है तो आपके लिए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम करने का सुनहरा मौका है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन ने कई नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन नौकरियों के लिए 04 जून तक ही आवेदन किया जा सकता है.
Updated on: June 03, 2019, 04.09 PM IST
1/4

15 मई को विज्ञापन निकाल कर नौकरियों के लिए मांगे गए आवेदन

HSRCL की ओर से 15 मई को विज्ञापन निकाल कर मिडिल लेवल मैनेजमेंट स्तर के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये सभी पद स्टेशन ऑप्रेशन, ट्रेन ऑप्रेशन, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग, टेलिकम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और ट्रैक के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 04 जून है.

2/4

चयनित अधिकारियों के पास होगी बड़ी जिम्मेदारी

नेशनल हाई स्पीड कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले अधिकारी आने वाले दिनों में मुम्बई - अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए ऑप्रेशन और  मेंटिनेंस की व्यवस्थाओं केा सुनिश्चित करने के साथ ही हाई स्पीड रेलवे के कर्मियों की चयन प्रक्रिया का निर्धारण भी करेंगे.

3/4

जापान से आए विशेषज्ञ देंगे तकनीकी प्रशिक्षण

नेशनल हाई स्पीड कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस वित्तीय वर्ष में बुलेट ट्रेन के लिए 28 ड्राइवरों के चयन के लिए भी काम कर रही है. इन सभी को व अन्य कर्मियों को वडोदरा में बनाए गए हाई स्पीड रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षित किया जाएगा. यहां प्रमुख रूप से जापान से आए प्रशिक्षिक इन कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. वडोदरा में बनाया गया हाई स्पीड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवे के अंदर यह लगभग 05 हेक्टेयर जमीन पर बना हुआ है.  

4/4

2020 तक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बन कर हो जाएगा तैयार

इस हाई स्पीड रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में बुलट ट्रेन की तरह ही सेम्पल ट्रैक बनाया गया है जहां पर कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेनिंग सेंटर लगभग 2020 तक पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा और यहां कर्मियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा.