• होम
  • तस्वीरें
  • होली पर घर जाने के लिए इस ऐप से आसानी से खरीदें टिकट, रेलवे ने शुरू किया जागरूकता अभियान

होली पर घर जाने के लिए इस ऐप से आसानी से खरीदें टिकट, रेलवे ने शुरू किया जागरूकता अभियान

अगर आप होली (Holi) पर जाने की तैयारी कर रहे हैं अब तक आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिला है तो आप अनारक्षित (Unreserved) टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं. लेकिन स्टेशन पर Unreserved टिकट काउंटर पर लम्बी लाइन लगी है तो आप रेलवे के UTS app के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे ने इस ऐप के लिए शुरू किया जागरूकता अभियान.
Updated on: March 08, 2020, 01.23 PM IST
1/5

यात्रियों को दी जा रही है UTS ऐप की जानकारी

रेलवे की ओर से चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों को बताया जा रहा है कि वो “UTS ऑन मोबाइल ऐप” (UTS on Mobile APP) गूगल प्ले स्टोर/ विंडो स्टोर से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यात्री को अपना मोबाइल नंबर, शहर, डिफाल्ट गाड़ी टाइप/ श्रेणी/ फ्रीक्वेंट रुट्स उपलब्ध  करा कर पंजीकरण करना होता है.    

2/5

ऐसे खरीदें टिकट

पंजीकरण करने के बाद आर-वॉलेट (R-Wallet) शून्य बैलेंस के साथ स्वत: ही बन जाएगा जिसे बुकिंग काउंटर, नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, पे टीऍम , मोबिक्विक, फ्रीचार्ज एवं  यूपीआई (UPI) द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है.  इस ऐप के द्वारा यात्री सिंगल टिकट, सीजन टिकट  तथा प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते है. ध्यान रहे रियायती टिकट बुकिंग इस एप द्वारा नहीं की जा सकती  है.

3/5

इन बातों का रखें ध्यान

यह टिकट केवल सिर्फ यात्रा के दिन ही बुक किया जा सकता है. एक बार टिकट बुक होने के बाद यह टिकट तीन घंटे या पहली उपलब्ध ट्रेन के चलने तक ही वैध होता है. टिकट को स्टेशन परिसर के बीस मीटर की दूरी से बुक किया जा सकता है.

4/5

ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर मिलेगी छूट

रेलवे के दिल्ली मंडल के प्रबंधक एससी जैन ने इस मौके पर कहा कि रेलवे का टिकट बुकिंग मोबाइल ऐप यात्रियों के लिए काफी उपयोगी है. इससे टिकट बिना लाइन में लगे तेजी से बिना किसी कैश ट्रांजेक्शन के बुक किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त यात्री को प्रत्येक रीचार्ज पर बोनस भी मिलता है तथा किसी प्रकार की सहायता /विस्तृत जानकारी के लिए यात्री http://www.utsonmobile.indianrail.gov.in वेबसाइट पर लागइन कर सकते है.  

5/5

UTS ऐप का ये है फायदा

सरकार की ओर से चलाए जा रहे UTS ऐप  के चलते कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा. रेलवे ने UTS ऐप की सुविधा को पूरे देश में शुरू कर दिया गया है. रेलवे ने देश भर में लगभग 1000 से अधिक जगहों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई हैं. इनसे आरक्षित टिकट मिल सकेगी.