• होम
  • तस्वीरें
  • इस बार आसान नहीं होगा मेट्रो ट्रेन का सफर, जरा सी लापरवाही पड़ेगी भारी

इस बार आसान नहीं होगा मेट्रो ट्रेन का सफर, जरा सी लापरवाही पड़ेगी भारी

7 सितंबर से पूरे देश में मेट्रो ट्रेन सर्विस (Metro Train Services) फिर से शुरू हो रही है. मेट्रो ट्रेन संचालन के लिए केंद्र सरकार ने गाइड लाइन भी जारी कर दी हैं. इस बीच दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
Updated on: September 04, 2020, 08.30 AM IST
1/8

दिल्ली मेट्रो की गाइडलाइन

मेट्रो ट्रेन में सफर के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की हैं, उनके आधार पर इस बार मुसाफिरों के लिए मेट्रो में सफर करना पहले की तरह उतना आसान नहीं होगा. मेट्रो में यात्रा के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. अगर कोई मुसाफिर इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Photo-ANI)

2/8

मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग

मेट्रो स्टेशन में एंट्री से लेकर प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करने और फिर ट्रेन में घुसने और ट्रेन के अंदर बैठने के भी अलग-अलग नियम बनाए गए हैं. कंटेटमेंट जोन के अलावा किसी स्टेशन पर मेट्रो का इंतजार कर रहे मुसाफिर अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं तो उस स्टेशन पर भी मेट्रो नहीं रोकी जाएगी. (Photo-ANI)

3/8

थर्मल स्क्रीनिंग

मुसाफिरों को मेट्रो में सफर करने से पहले हर स्टेशन के एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग ( thermal scanner) और सैनिटाइजेशन से गुजरना होगा. (Photo-ANI)

4/8

हैंड सैनिटाइजर

मुसाफिर अपने साथ सिर्फ 30 एमएल की पॉकेट साइज हैंड सैनिटाइजर बॉटल ही रख सकेंगे. यदि 30 एमएल से अधिक मात्रा में हैंड सैनिटाइजर रखकर कोई मुसाफिर सफर करने की कोशिश करता है तो उसे अनुमति नहीं दी जाएगी.

5/8

दिल्ली मेट्रो स्टेशन

दिल्ली के 45 स्टेशनों पर ऑटो थर्मल के साथ हैंड सैनिटाइजेशन मशीनों का इंतजाम किया गया है. बाकी मेट्रो स्टेशन पर ऑटो सैनिटाइजर डिस्पेंसर्स लगे होंगे. इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग मैनुअली की जाएगी.

6/8

corona signs and symptoms

जिन मुसाफिरों में कोविड के लक्षण दिखाई देंगे उन्हें मेट्रो में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. मेट्रो के स्टेशन में दाखिल होते ही मुसाफिर के बैग को भी सैनिटाइज करने का इंतजाम किया गया है. स्टेशन में बिना मास्क वाले मुसाफिर को एंट्री नहीं दी जाएगी. 

7/8

सभी सुविधाएं

'ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग कम हैंड सैनिटाइजेशन मशीन' पैसेंजर के सामने आते ही तापमान नाप लेगी. अगर टेम्प्रेचर ज्यादा हुआ तो पैसेंजर को मेट्रो में सवार होने नहीं दिया जाएगा. उसे नजदीकी मेडिकल सेंटर जाने को कहा जाएगा. मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट के पास एक 'पैडल स्विच' लगाया गया है. यात्री को लिफ्ट बुलाने के लिए बस पैर से इस बटन को दबाना होगा.

8/8

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

मुसाफिरों को एक-दूसरे से हमेशा 1 मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी. फ्रिस्किंग प्वाइंट्स, कस्टमर केयर, एएफसी गेट्स समेत सभी जगहों पर निशान बनाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.  (Photo-ANI)