• होम
  • तस्वीरें
  • कॉनकॉर ने राजस्थान के लिए पहली बार चलाई ये ट्रेन, सोलर प्लांट लगाने में मिलेगी मदद

कॉनकॉर ने राजस्थान के लिए पहली बार चलाई ये ट्रेन, सोलर प्लांट लगाने में मिलेगी मदद

भारतीय रेलवे के उपक्रम Container Corporation of India ने कर्नाटक के ICD-Whitefield से राजस्थान के देशनोक के लिए पहला रेक भेजा. इस रेक में Tata Power के लिए सोलर पैनल भेजे गए हैं.  
Updated on: July 07, 2020, 04.57 PM IST
1/5

राजस्थान के लिए भेजा गया रेक  

Tata Power की ओर से राजस्थान में सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं. पावर प्लांट के लिए जरूरी पैनल और सामान को Concor के रेक के जरिए राजस्थान भेजा जा रहा है. Concor के एक अधिकारी के मुताबिक इस तरह के कई रेक अगले पांच से छह महीनों में भेजे जाएंगे.  

2/5

कई तरह की सेवाएं देता है CONCOR

CONCOR अपने ग्राहकों को cost effective, efficient और भरोसेमंद logistics solutions उपलब्ध कराता है. कंपनी ने वर्ष 2018-19 में बिजनेस ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कोस्टल शिपिंग, डिस्ट्रीब्यूशन लॉजिस्टिक्स, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स, फर्स्ट माइल लास्ट माइल कनेक्टिविटी और आईटी में कई नए प्रोजेक्ट शुरू किए हैं.  

3/5

CONCOR ने ग्राहकों की सुविधा के लिए शुरू किया ये ऐप

हाल ही में CONCOR  ने ऐप आधारित ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने का एक सिस्टम तैयार किया है. GMS-Cust (CONCOR) App को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप से मिलने वाली शिकायतों की निगारी वरिष्ठ अधिकारी करते हैं. ऐप के जरिए मिलने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.  

4/5

रेलवे ने चलाई सबसे लम्बी फ्रेट ट्रेन

भारतीय रेल (Indian Railways) की सर्विस में लगातार सुधार हो रहे हैं. हमारी रेल तरक्की के नित नए आयात गढ़ रही है. इंडियन रेलवे ने पटरी पर तीन किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाने का कीर्तिमान स्थापित किया है. इस मालगाड़ी को शेषनाग  (Sheshnag Train) नाम दिया गया है. यह भारत में अबतक की सबसे लंबी रेलगाड़ी (India's longest train) है.    

5/5

चार इंजन लगाकर चलाई गई ये ट्रेन

भारतीय रेल शेषनाग ट्रेन को चार मालगाड़ी (Rakes) एकसाथ जोड़कर तैयार किया है. इसमें कुल 251 डब्बे ( wagons) लगाए गए. शेषनाग की लंबाई 2.8 किलोमीटर है. इतनी लंबी मालगाड़ी को खींचने के लिए बीच में 4 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए हैं.