• होम
  • तस्वीरें
  • इस 'Red सिग्‍नल' पर रुकी है Bullet Train, शुरू में इन 2 स्‍टेशनों के बीच दौड़ सकती है

इस 'Red सिग्‍नल' पर रुकी है Bullet Train, शुरू में इन 2 स्‍टेशनों के बीच दौड़ सकती है

Mumbai Ahmedabad Bullet Train : Indian Railways को 508 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए गुजरात और महाराष्ट्र में एनवार्यनमेंट क्‍लीसरेंस मिल गया है. हालांकि भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) की दिक्कतों के कारण भारत की पहली बुलेट ट्रेन दो चरणों मे चलाई जा सकती है.
Updated on: December 26, 2020, 04.14 PM IST
1/7

अहमदाबाद से वापी के बीच चलेगी

बुलेट ट्रेन पहले चरण में अहमबदाबाद से वापी तक के लिए चलाई जा सकती है. यह 325 किमी ट्रैक पर दौड़ाई जा सकती है बुलेट ट्रेन. बुलेट ट्रेन दूसरे चरण में वापी से बांद्रा तक के लिए चलाई जा सकती है.

2/7

प्रोजेक्‍ट के लिए नहीं हो पा रहा जमीन का इंतजाम

ज़ी बिज़नेस के सवाल पर चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने बताया कि गुजरात में भूमि अधिग्रहण में 80% से ज़्यादा सफलता मिल गई है जबकि महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में ज़बरदस्त दिक्कत आ रही है जिसके चलते पूरा प्रॉजेक्ट लटकता हुआ नजर आ रहा है.

3/7

जमीन अधिग्रहण में लगेंगे 4 महीने

CRB के मुताबिक - फ़िलहाल महाराष्ट्र सरकार से (चीफ सेक्रेटरी) से लगातार बात हो रही है और महाराष्ट्र मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया कि अगले 3-4 महीने में महाराष्ट्र में 80% भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो सकता है.  

4/7

दो चरणों में चल सकती है ट्रेन

लेकिन रेल मंत्रालय ने साफ कहा कि अगर महाराष्ट्र राज्य सरकार ने मदद नहीं की तो बुलेट ट्रेन को दो चरणों मे (2 phased manner) में चलाई जा सकती है. रेलवे को बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जरूरी जमीन का 67 प्रतिशत हिस्सा मिला है. उन्होंने कहा कि गुजरात में 956 हेक्टेयर में से 825 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जो कि 86 प्रतिशत है.  

5/7

22% हुआ जमीन का अधिग्रहण

इसके अलावा महाराष्ट्र में 432 हेक्टेयर भूमि में से 97 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जो कि जरूरी जमीन का केवल 22 प्रतिशत है. जबकि दादर और नगर हवेली में 8 हेक्टेयर भूमि में से 7 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है.  

6/7

2017 को हुई थी शुरुआत

रेलवे ने महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए गुजरात में 32,000 करोड़ रुपये की निविदाएं मंगाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर, 2017 को 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) की परियोजना की शुरुआत की थी.  

7/7

दिसंबर 2023 तक दौड़ेगी Bullet Train

इस प्रोजेक्‍ट को पूरा करने की प्रारंभिक समय सीमा दिसंबर 2023 है. बुलेट ट्रेनों के लगभग दो घंटे में 508 किलोमीटर की दूरी को कवर करते हुए 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है. इसकी तुलना में दूसरी ट्रेनों को इतनी दूरी तय करने में 7 घंटे लगते हैं, जबकि उड़ानों में लगभग 1 घंटे का समय लगता है.