• होम
  • तस्वीरें
  • टिकट बुकिंग से लाइव ट्रैकिंग तक, रेलवे की सभी समस्या का सुपरऐप में मिलेगा समाधान

टिकट बुकिंग से लाइव ट्रैकिंग तक, रेलवे की सभी समस्या का सुपरऐप में मिलेगा समाधान

भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में सुपर ऐप लॉन्च करने का वादा किया है. जानिए क्या है ये सुपर ऐप और कैसे करेगी ये काम.  
Updated on: April 15, 2024, 11.14 PM IST
1/6

इंफ्रा से जुड़े बीजेपी ने किए कई वादे

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. मेनिफेस्टो में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर कई वादे किए हैं.  

2/6

सुपर ऐप को लेकर किया ये वादा

भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में बुलेट ट्रेन, वंदे भारत के वादे के अलावा लिखा है कि 'हम नागरिकों को ट्रेनों से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सुपर ऐप लॉन्च करेंगे.'

3/6

वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगी सुपर ऐप

सुपर ऐप रेलवे और उससे जुड़ी सेवाओं की वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगी. इस ऐप से आप टिकट बुकिंग, रियल टाइम ट्रेन की ट्रैकिंग जैसे कई काम करेंगे. इसके अलावा आप इसमें शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.  

4/6

CRIS बना रही है सुपर ऐप

 रेलवे के लिए ये सुपर ऐप CRIS बना रही है, जो Indian Railway को आईटी सपोर्ट देती है. इसके लॉन्च बाद आपको कोई दूसरी ऐप डाउनलोड नहीं करनी होगी. 

5/6

90 करोड़ रुपए आएगा खर्च

सुपर ऐप को बनाने के लिए रेलवे करीब 90 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.  

6/6

वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए किया वादा

भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है, 'हम अधिक पटरियों, अधिक ट्रेनों और बेहतर कार्यप्रणाली द्वारा रेलवे से यात्रा करने की क्षमता का अभूतपूर्व विस्तार करेंगे. इससे टिकटों की वेटिंग लिस्ट को न्यूनतम करने की प्रतिबद्वता है.'